JEE Main 2019: जेईई मेंस की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड सकते हैं. इस बार परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कर रही है. एडमिट कार्ड जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. जेईई मेंस की पहली कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम इस साल 6 से 20 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी.
जो छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं ऐसे छात्र एनटीए की हेल्पलाइन पर सुबह 10 बजे से पांच बजे के बीच बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर एनटीए की वेबसाइट पर दिए गए हैं. इन हेल्पलाइन नंबरों पर 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच परीक्षार्थियों की शिकायतें सुनी जाएगी.
जेईई मेंस की दूसरी परीक्षा अप्रेल 6 से 20 के बीच आयोजित की जाएगी. इसके लिए सारी जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर बाद में जारी की जाएगी. बता दें कि इस बार से जेईई मेंस की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जा रही है. इन दोनों परीक्षा में छात्र का अंक जिस एग्जाम में ज्यादा होगा वही स्कोर एडमिशन के लिए वैलिड होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें-
स्टूडेंट सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं
एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालें
इसके बाद स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
जेईई मेंस एग्जाम का इंजीनियरिंग की तौयारी करने वाले छात्रों के बीच खासा क्रेज होता है. दरअसल, यही वह परीक्षा है जिसकी मदद से इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्र आईआईटी और एनआईटी जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेते हैं. इन चोटी के संस्थानों में दाखिले के लिए छात्रों को ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेंस का पेपर देना होता है. जेईई मेंस का एग्जाम देने के लिए हर साल लाखों छात्र-छात्राएं फॉर्म भरते हैं.
यह भी पढ़ें-
राजस्थान: अशोक गहलोत के शपथग्रहण समारोह में ये बड़े नेता हुए शामिल
राजस्थान: क्या आपको पता है 'महारानी' वसुंधरा से अमीर है नए सीएम अशोक गहलोत
देखें वीडियो-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI