नई दिल्ली: जेईई मेन एग्जाम और लोकसभा चुनाव की तारीखों के आपस में टकराने के बाद अब इसमें फेरबदल किया गया है. जेईई ने एग्जाम की तारीख को चुनाव से एक दिन पहले और एक दिन बाद कर दिया है.


बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा अब जहां 7 अप्रैल होगी वहीं, बीई और बीटेक के लिए परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को होगी. जेईई मेन के लिए एडमिट कार्ड 20 मार्च से jeemain.nic.in की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे.


पहले के शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेन का एग्जाम 7 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच होना था. इसी दौरान 11 अप्रैल के लोकसभा के पहले चरण का मतदान है. इसलिए अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने परीक्षा की नई तारीख जारी की है.


जेईई मेन की परीक्षा इस बार से देश में दोबार आयोजित की जा रही है. इन दोनों ही परीक्षाओं में छात्रों का नंबर जिस एग्जाम में बेहतर होगा उसी को मान्यता दी जाएगी. मेन में सफल होने वाले कैंडिडेट एडवांस की परीक्षा में बैठते हैं. एडवांस में छात्रों को अच्छा रैंक मिलने पर उनका एडमिशन देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में होता है.


यह भी पढ़ें-


जानिए- UNSC में मसूद अजहर के मामले में अब क्या हो सकता है?

टीटीवी दिनाकरन और शशिकला की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को भेजा नोटिस

BJP कल कर सकती है 180 उम्मीदवारों के नाम का एलान, शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

देखें वीडियो-

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI