JEE Main 2020 Correction Window Opens Again: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मुख्य परीक्षा 2020 के लिए करेक्शन विंडो फिर खोल दी है. वे कैंडिडेट जो अपने एप्लिकेशन में किसी प्रकार का सुधार या बदलाव करना चाहते हों, वे इस मौके का लाभ उठाकर ऐसा कर सकते हैं. ये करेक्शन विंडो एक निश्चित समय के लिए ही खोली गयी है. एप्लिकेशन में सुधार करने की यह प्रक्रिया 15 जुलाई 2020 को रात के 11.50 पर खत्म हो जाएगी. एप्लिकेशन में चेंजेस करने के लिए आपको एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jeemain.nta.nic.in. 03 जुलाई को आये फैसले में अब जेईई मेन्स की परीक्षा तिथि बदलकर 01 सितंबर से 06 सितंबर 2020 कर दी गयी है. इन तारीखों के बीच में परीक्षा आयोजित करायी जाएगी.
यही नहीं एनटीए के ऑफिशियल नोटिस में यह भी कहा गया है कि जेईई मेन्स और नीट परीक्षाएं आयोजित होने के कम से कम 15 दिन पहले एडमिट कार्ड्स रिलीज़ कर दिए जाएंगे. इन एडमिट कार्ड्स को ऑफिशियल वेबसाइट्स से डाउनलोड किया जा सकता है. इस बारे में सूचना परीक्षा के पहले दे दी जाएगी.
ऐसे करें करेक्शन
एप्लिकेशन में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
पहले से फाइल्ड एप्लिकेशंस को मॉडिफाई करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लिकेशन नंबर डालकर एकाउंट में लॉगइन करना होगा.
जेईई मेन्स की इस करेक्शन विंडो के माध्यम से कैंडिडेट्स अपनी फोटोग्राफ और एग्जाम सेंटर में चेंज जैसे बदलाव कर सकते हैं.
ये याद रहे कि आप किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते. कुछ खास कॉलम्स बदलने की ही छूट होती है. जैसे आप कास्ट, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ जैसे कॉलम्स को चेंज नहीं कर सकते.
चेंजेस करने के बाद एप्लिकेशन चेंज फीस जमा करें और प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित होती है और इसका स्कोर एक साल तक वैलिड रहता है.
हौसले को सलामः 24km साइकिल चलाकर स्कूल आने-जाने वाली छात्रा को 10वीं में मिले 98.75 फीसदी अंक
IAS Success Story: साइंस छोड़कर ह्यूमैनिटीज़ लेने पर हुई थी खूब जग हंसाई पर पहली बार में यूपीएससी पास करके विक्रम ने अपनी धाक जमायी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI