पिछले साल केंद्रीय शिक्षामंत्री ने यह ऐलान किया था कि जेईई मेंस की परीक्षा चार सत्र में –फरवरी मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित की जायेगी. परीक्षार्थी अपनी इच्छा के मुताबिक़ किसी भी सेशन में या चारों सेशन में शामिल हो सकते हैं. चारों सेशन में शामिल होने केलिए स्टूडेंट्स को सभी सेशन के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि परीक्षार्थी चाहेंगें तो वे यदि जिस सेशन में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें उनका शुल्क वापस कर दिया जाएगा. बशर्ते उन्हने इसकी सूचना समय रहते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देना पडेगा.
NTA JEE Main 2021 एडमिट कार्ड
फरवरी सेशन के लिए NTA JEE Main 2021 {जेईई मेन परीक्षा 2021} का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है. यह परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2A के लिए हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं, पेपर 2B केवल एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI