JEE Main 2021 April & May Registration: जईई मेन 2021 के अप्रैल और मई सेशन {चरण-3 और चरण-4} की तैयारियों में जुटे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर आई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने JEE Main 2021 अप्रैल और मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो स्टूडेंट्स राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित होने वाली अप्रैल और मई सेशन की ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (मेन) परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना चाह रहें हैं. वे अप्रैल और मई सेशन की जेईई मेन 2021 परीक्षाओं के लिए अपने रजिस्ट्रेशन 25 मार्च 2021 से 4 अप्रैल 2021 (रात 11.50 बजे) तक कर सकते हैं.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने जेईई मेन अप्रैल 2021 सेशन {JEE Main 2021 April Session} और जेईई मेन मई 2021 सेशन { JEE Main 2021 May Session} की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किये जाने से संबंधित नोटिस 25 मार्च 2021 को जारी कर दिया है जो कि ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस नोटिस के मुताबिक़, स्टूडेंट्स अप्रैल और मई सेशन के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क 5 अप्रैल 2021 की रात 11.50 बजे तक ऑनलाइन मोड़ के जरिए जमा कर सकते हैं.


जेईई मेन  2021 अप्रैल और मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन यहां से करें


 


जेईई मेन  2021 अप्रैल और मई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन संबंधी एनटीए नोटिस यहां देखें


एनटीए द्वारा जारी जेईई मेन अप्रैल और मई 2021 नोटिस में यह भी कहा गया है कि अप्रैल में सिर्फ JEE Main 2021 पेपर – 1 की परीक्षा होगी. पेपर -1 की परीक्षा, इंजीनियरिंग कॉलेजों में केवल बीई और बीटेक में दाखिले के लिए होती है  वहीं जेईई मेन पेपर 2ए (बी.आर्क) और 2बी (प्लानिंग) का आयोजन अप्रैल न होकर मई सेशन में किया जाएगा. अप्रैल और मई सेशन में होने वाली जेईई मेन 2021 की परीक्षा निम्न तारीखों को आयोजित की जायेगी.




  1. जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

  2. जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा - 24,25,26 27, 28 मई 2021



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI