JEE Main 2021: आज होगी जेईई मेन बीटेक पेपर की परीक्षा, 6 लाख से अधिक होंगें शामिल, पढ़ें लास्ट मिनट टिप्स और निर्देश
JEE Main 2021 B Tech Exam: जेईई मेन बीटेक पेपर की परीक्षाआज 24 फरवरी को दो स्लाट में आयोजित होगी. इसके लिए 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
JEE Main 2021 B Tech Paper Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA-एनटीए} आज जेईई मेन 2021 बीटेक पेपर की परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा दो स्लाट में होगी. पहला स्लाट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरा स्लाट दोपहर बाद 3.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक आयोजित होगा. इसके पहले कल यानी 23 फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन बी. आर्क और बी. प्लानिंग के पेपर आयोजित किये. आपको बतादें कि JEE Main 2021 परीक्षा भारत के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों -एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य केंद्र रूप से वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा है. जिसका आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी तक किया जाएगा.
JEE Main BE & B.Tech पेपर की परीक्षा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और अन्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. जेईई मेन 2021 {JEE Main} के बीई और बीटेक पेपर की परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा किये गए परफोर्मेंस के आधार कराया था, जिसमें से, 22,748 स्टूडेंट्स दोनों पेपरों-पेपर 2A और पेपर 2B के लिए आवेदन अप्लाई किया था.
JEE Main बीटेक पेपर: एग्जाम पैटर्न
JEE Main 2021 परीक्षा के B.Tech पेपर में बहुविकल्पीय और संख्यात्मक प्रश्न पूंछे जाते हैं. JEE मेन परीक्षा के B.Tech पेपर (पेपर 1) में तीन खंड होंगे - भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित. जेईई मेन 2021 पेपर 1 के लिए कुल अंक 300 निर्धारित हैं.
JEE Main बीटेक पेपर संबंधी दिशा-निर्देश
- स्टूडेंट्स को जेईई मेन 2021 एडमिट कार्ड की कॉपी जरूर ले जाएं.
- स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपने जेईई मेन 2021 परीक्षा केंद्रों पर, रिपोर्टिंग समय से एक घंटे पहले पहुंचें.
- जेईई मेन 2021 के एडमिट कार्ड के साथ, छात्रों को एक वैध फोटो पहचान पत्र और स्व-घोषणा पत्र साथ ले जाएं.
- स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर मास्क और दस्ताना पहन कर जाएं, साथ एक बोतल पानी भी लेकर जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI