JEE Main Exam 2021 Dates Announced: इस तारीख से होगी परीक्षा, एजुकेशन मिनिस्टर ने घोषित किया एग्जाम शेड्यूल
एजुकेशन मिनिस्टर ने जेईई मेन परीक्षा 2021 का शेड्यूल घोषित कर दिया है. उन्होंने बताया कि साल 2021 का ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम इस तारीख से आयोजित होगा. जानने के लिए पढें पूरी खबर.
![JEE Main Exam 2021 Dates Announced: इस तारीख से होगी परीक्षा, एजुकेशन मिनिस्टर ने घोषित किया एग्जाम शेड्यूल JEE Main 2021 Dates Announced Education Minister Ramesh Pokhriyal Announces JEE Main Schedule for 2021 JEE Main Exam 2021 Dates Announced: इस तारीख से होगी परीक्षा, एजुकेशन मिनिस्टर ने घोषित किया एग्जाम शेड्यूल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/04235209/exam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Main 2021 Schedule Released: स्टूडेंट्स को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह आ गया और एजुकेशन मिनिस्टर ने लाइव सेशन के दौरान जेईई मेन 2021 परीक्षा का शेड्यूल रिलीज कर दिया. उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार साल 2021 का ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 23 से 26 फरवरी 2021 के मध्य आयोजित होगा. यह पहली साइकिल की एग्जाम डेट्स हैं. अब साल में चार बार जेईई परीक्षा होगी. फिलहाल की परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें आज के एक बड़े घटनाक्रम में जेईई 2021 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रकाशित होने के बावजूद एनटीए ने उसे विदड्रॉ कर लिया था. तभी से स्टूडेंट्स को उम्मीद थी कि एजुकेशन मिनिस्टर वेबिनार के दौरान परीक्षा तारीखों के बारे में साफ करेंगे.
साल में चार बार होगी परीक्षा – एजुकेशन मिनिस्टर ने यह भी साफ किया कि अब जेईई मेन परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी. एग्जाम फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई के महीने में कंडक्ट कराया जाएगा. एक कैंडिडेट सभी चार अटेम्पट्स दे सकता है. यानी एक कैंडिडेट को एक साल में चार अटेम्प्ट्स देने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के डर और कोरोना के कारण फैली दहशत और अस्थिरता से निपटने के लिए परीक्षा साल में चार बार कराने का फैसला शिक्षा मंत्रालय ने लिया है.
परीक्षा पैटर्न में भी होगा बदलाव – शिक्षा मंत्री ने कहा कि जेईई मेन 2021 परीक्षा का सिलेबस पिछले सालों जैसा ही रहेगा लेकिन परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जा रहा है. अब स्टूडेंट्स को कुल 90 प्रश्न दिए जाएंगे लेकिन उनमें से उन्हें हल 75 प्रश्न ही करने होंगे. यानी अब स्टूडेंट्स को क्वैश्चंस में च्वॉइस मिलेगी और उन्हें 15 अतिरिक्त प्रश्नों का विकल्प दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा में 15 ऑब्जेक्टिव क्वैश्चंस भी आएंगे जिनमें किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें हर साल करीब आठ से नौ लाख स्टूडेंट्स ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन देते हैं. इस साल कोरोना के कारण मिलने वाली ये सहूलियतें स्टूडेंट्स के लिए हर्ष का विषय हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)