JEE Main 2021 March Session instructions & analysis: मार्च सेशन के लिए जेईई मेन 2021 की परीक्षा आज यानी 16 मार्च से शुरू हो गई है, जो कि 18 मार्च 2021 को समाप्त होगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.00 बजे से शुरू होकर 12.00 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3.00 बजे से होगी. परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया गया है.


एनटीए द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, मार्च, अप्रैल और मई सेशन {क्रमशः दूसरे , तीसरे और चौथे चरण} की परीक्षा के लिए देश और विदेश में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर 331 कर दी गई. परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ोत्तरी, कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभावों को देखते हुए की गई है. जेईई मेन के लिए जिन शहरों में नये परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, उनमें कारगिल, लदाख (यूटी), क्वालालम्पुर, मलेशिया (विदेश) और आबुजा/लागोस, नाइजीरिया (विदेश) शामिल हैं.




जेईई मेंस 2021 की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से मास्क पहना होगा. ऐसा न करने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हालांकि परीक्षा केंद्र पर फ्रेश मास्क उपलब्ध होगा.  परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. उन्हें ड्रेस कोड का पालन करना होगा. एनटीए ने निर्देश दिया है कि जेईई मुख्य परीक्षा केंद्रों पर मोटे तलवों वाले जूतों बड़े बटन वाले कपड़ों  की अनुमति नहीं होगी.


आपको बतादें कि फरवरी सेशन के लिए आयोजित जेईई मेन 2021 परीक्षा में करीब 90 फीसदी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जिसका  रिजल्ट 8 मार्च को जारी किया जा चुका है. फरवरी सेशन की जेईई मेन 2021 परीक्षा में 6 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर मिला है. 41 स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा को टॉप किया है.


विदित हो कि जेईई सेशन मार्च 2021 की परीक्षा केवल बीई और बीटेक में दाखिले के लिए अर्थात केवल पेपर -1 की परीक्षा होगी. परीक्षा 300 अंकों की होगी. इस पेपर में कुल 90 प्रश्न होंगें जिसमें से कैंडिडेट्स को केवल 75 क्वेश्चनस ही करने होंगें.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI