JEE Main March Day 1: जेईई मेन मार्च सेशन पहले दिन की परीक्षा खत्म, मैथ का पेपर था कठिन, पढ़ें क्वेश्चन पेपर एनालिसिस
JEE Main 2021 March Day 1 Analysis: जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के पहले दिन की परीक्षा 16 मार्च 2021 को खत्म हुई. स्टूडेंट्स के मुताबिक पेपर मोडरेट टू टफ था. आइये जानें पहले दिन के पेपर का एनालिसिस.
JEE Main 2021 March Day 1 Analysis: जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2021 {JEE Main 2021} मार्च सेशन के पहले दिन के पहली शिफ्ट का पेपर बीटेक और बीई के लिए सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक आयोजित हुआ. जेईई मेन 2021 की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने बताया कि पेपर माध्यम कठिन {Moderately Tough} था. बीटेक और बीई में एडमिशन के लिए पहले शिफ्ट का पेपर जो कि सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आयोजित किया गया, 300 अंकों का था. जेईई मेन 2021 में शामिल स्टूडेंट्स एनालिसिस के मुताबिक़, पेपर माध्यम कठिन था. डिफीकल्टी के टर्म में देखा जाये तो स्टूडेंट्स ने बताया कि केमेस्ट्री का पेपर फिजिक्स और मैथमैटिक्स के प्रश्नों की तुलना में आसन था.
कुछ कोचिंग संस्थानों से जुड़े स्टूडेंट्स ने बताया कि जेईई मेन बीटेक का पेपर "यहां -वहां से जुड़े कुछ अच्छे सवालों के साथ आसान से मध्यम स्तर का था". अधिकांश प्रश्न या तो सीधे एनसीईआरटी से लिए गए थे या एनसीईआरटी की अवधारणाओं पर आधारित थे. जबकि कुछ अन्य संस्थानों से जुड़े स्टूडेंट्स ने पेपर को "संतुलित" कहा, जिसमें CBSE कक्षा 11 और कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के विषय शामिल थे.
जेईई मेन 2021: बीटेक फिजिक्स के पेपर का विश्लेषण
- कठिनाई स्तर: इजी तो मॉडरेट
- काइनेमेटिक्स, ऑप्टिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, चुंबकत्व, करंट बिजली, ईएम तरंगों, हीट और थर्मोडायनेमिक्स से प्रश्न पूछे गए थे.
- सेमी-कंडक्टर्स, ईएम तरंगों और संचार उपकरणों से 5 से 6 प्रश्न पूंछे गए थे.
- NCERT के कुछ अध्यायों से थ्योरी आधारित प्रश्न पूछे गए थे.
जेईई मेन 2021: बीटेक केमिस्ट्री का विश्लेषण
- कठिनाई स्तर: आसान
- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से पर्याप्त प्रश्न पूछे गए थे, उसके बाद फिजिकल और इनऑर्गेनिक ब्रांच के प्रश्न थे.
- केमिकल बॉन्डिंग, को-ऑर्डिनेशन कंपाउंड जैसे चैप्टर को कवर किया गया.
जेईई मेन 2021: बीटेक मैथ्स का विश्लेषण
- कठिनाई स्तर: कठिन से मध्यम
- अधिकांश प्रश्न बीजगणित से जैसे द्विपदीय प्रमेय, जटिल संख्याएँ, द्विघात समीकरण, मैट्रिक्स और नियतांक से थे.
- त्रिकोणमिति, वेक्टर और 3 डी ज्यामिति के कुछ प्रश्न थे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI