NTA JEE Main 2021: NTA ने जारी किया FQs, जेईई मेंस 2021 अटेम्प्ट, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस से जुड़े सवालों के जवाब
NTA JEE Main 2021 Syllabus: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA-एनटीए} ने जेईई मेन 2021 परीक्षा से जुडे कई सवालों का जवाब एफएक्यू (FAQs) जारी किये है.
![NTA JEE Main 2021: NTA ने जारी किया FQs, जेईई मेंस 2021 अटेम्प्ट, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस से जुड़े सवालों के जवाब JEE Main 2021 : NTA released FQs on JEE Main 2021 exam multiple attempts changed pattern at jee mains jeemain updates NTA JEE Main 2021: NTA ने जारी किया FQs, जेईई मेंस 2021 अटेम्प्ट, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस से जुड़े सवालों के जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02180350/NEET-JEE-EXAM_2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
NTA JEE Main 2021 Syllabus, Exam Pattern and Attempt: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने देश आई आई टी, IIIT, और अन्य सरकारी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 {NTA JEE Main 2021} से जुड़ी सभी समस्यों को दूर करने के लिए एफएक्यू (FAQs) जारी किया है. इस FAQs में अकसर पूछे जाने वाले ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं जो जेईई मेंस 2021 परीक्षा से संबंधित हैं. स्टूडेंट्स अटेम्प्ट, इस एफएक्यू के द्वारा जेईई मेंस 2021 परीक्षा के एग्जाम पैटर्न, सिलेबस से जुड़े हर प्रकार की शंकाओं को दूर कर सकेंगें. यह FAQs एनटीए की ऑफिशियल साईट पर जारी किया गया है. कैंडिडेट्स इसे यहां से भी चेक कर सकते हैं.
सवाल: क्या स्टूडेंट्स एक साथ एक या उसे अधिक सेशन की परीक्षा देने का ऑप्शन चुन सकता है?
उत्तर – हां. स्टूडेंट्स एक या फिर चारों {फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई 2021} सेशन की परीक्षाएं देने का ऑप्शन एक साथ चुन सकता है. स्टूडेंट्स को पहले अटेम्प्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय ही इसे चुनना होगा.
सवाल: क्या अलग अलग सत्रों के JEE Main के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा?
उत्तर - नहीं, सभी सत्रों के JEE Main के लिए केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरा जायेगा.
सवाल: अगर किसी स्टूडेंट ने फरवरी JEE Main 2021 सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है तो क्या वह आगे के जेईई मेन सत्रों की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है?
उत्तर – हां. लेकिन स्टूडेंट्स यह ध्यान रखें कि जब एक सत्र की परीक्षा का रिजल्ट जारी होगा, उसके बाद ही अगले सत्र की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो ओपन होगी.
सवाल: क्या जेईई मेन 2021 का सिलेबस बदला गया है?
उत्तर - नहीं, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है. परन्तु इस बार पेपर में 90 प्रश्न होंगे जिसमें परीक्षार्थी को सिर्फ 75 प्रश्न के उत्तर देने होंगे. 15 प्रश्न ऑप्शनल होंगे. ऑप्शनल प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
सवाल: क्या चारों सत्रों की फीस एक साथ दी जा सकती है?
उत्तर – हां. चारों सत्रों -फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई की फीस का भुगतान एक साथ किया जा सकता है. अगर कोई स्टूडेंट्स इस सत्र में परीक्षा नहीं देना चाहता है तो वह उस फीस को आगे बढ़ा सकता है. यदि स्टूडेंट्स चाहे तो एक सत्र का परिणाम आने के बाद फीस वापस भी ले सकता है. ऐसी स्थिति में आगामी सत्रों के लिए जमा फीस एनटीए द्वारा वापस कर दी जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)