NTA JEE Main 2021 March session: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA -एनटीए) ने देश के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई और बीटेक प्रवेश परीक्षा NTA JEE Main 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू कर है. मार्च सेशन के लिए NTA JEE Main 2021 की परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया  1 मार्च से 6 मार्च 2021 तक होगी. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जो कि एनटीए की आधिकारिक पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर डाउनलोड है. सभी स्टूडेंट्स जो NTA JEE Main 2021 मार्च सेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे ऑफिशियल साईट @jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


एनटीए ने मार्च में आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021की परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 6 मार्च निर्धारित की है. इस लिए जो कैंडिडेट्स JEE Main 2021 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे जल्दी ही अप्लाई करें. क्योंकि अंतिम तारीख के बाद JEE Main 2021 रजिस्ट्रेशन विंडो स्वतः इन-एक्टिव हो जायेगी.




एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक मार्च सेशन दो और अप्रैल सेशन तीन में पेपर -1 की परीक्षा होगी जो कि  बीई और बीटेक में दाखिले के लिए होती है. जो कैंडिडेट्स दोबारा पेपर 2A-बीआर्क और 2B-प्लानिंग की परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो मई सेशन 4 में शामिल हो सकते हैं.


जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन:


जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा 26 फरवरी को समाप्त हो गई है और इसकी आंसर की 1 मार्च को जारी कर दी गई है. इसका रिजल्ट 7 मार्च को घोषित किया जाना है.  ज्ञातब्य है कि जेईई मेन परीक्षा 2021 साल में चार बार आयोजित होगी और दूसरे सत्र में इसका आयोजन मार्च में होगा. तीसरा और चौथा सेशन क्रमशः अप्रैल और मई में आयोजित किया जाना है.


जेईई परीक्षा 2021 के चारों सत्र की परीक्षा तिथियां




  1. जेईई परीक्षा 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा - 23,24,25, 26 फरवरी 2021

  2. जेईई परीक्षा 2021 मार्च सत्र की परीक्षा- 15,16,17, 18 मार्च 2021

  3. जेईई परीक्षा 2021 अप्रैल सत्र की परीक्षा - 27,28,29, 30 अप्रैल 2021

  4. जेईई परीक्षा 2021 मई सत्र की परीक्षा - 24,25,26 27, 28 मई 2021



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI