JEE Main 2021 Registration Date Extended: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस 2021 (JEE Main 2021) की परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि 23 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी गई है. इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर & प्लानिंग के कैंडिडेट्स प्रवेश परीक्षा के फरवरी सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
जेईई मेंस 2021 की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाएगी. जबकि इसके लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} ने JEE Main 2021 Registration Date Extended संबंधी नोटिस खुद की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है.
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेंस 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स इस नोटिस को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. JEE Main 2021 के रजिस्ट्रेशन संबंधी नोटिस नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी चेक की जा सकती है है.
JEE Main 2021 Registration Date Extended नोटिस का डायरेक्ट लिंक
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि एनटीए की तरफ से जेईई मेंस 2021- JEE Main 2021 की तारीख मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी, गोरखपुर {जिसे पहले मोहन मालवीय इंजीनियरिग कॉलेज भी कहा जाता था} की अपील पर बढ़ाई गई है. यूनिवर्सिटी ने एनटीए से अपील करते हुए कहा था कि इस वर्ष से वह भी जेईई परीक्षा के आधार पर इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला देगी. इसलिए आवेदन की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक छात्र जेईई मेंस के लिए आवेदन कर सकें.
JEE Main 2021 रजिस्ट्रेशन का यह है रिवाइज्ड शेड्यूल
- JEE Main 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख- 16 दिसंबर 2020
- JEE Main 2021 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख – 19 जनवरी से बढ़कर 23 जनवरी 2021
- एप्लीकेशन फॉर्म में करेशन करने की तारीख- 27 जनवरी 2021 से 30 जनवरी 2021
- एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख- फरवरी का दूसरा सप्ताह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI