NTA ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (JEE) मेन मार्च सेशन 3 आज से शुरू हो गई है. इसके बाद इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा- JEE मेन 22, 25 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी, जो पहले 20 से 25 जुलाई तक आयोजित होने वाली थी.JEE मेन परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. पहली पाली सुबह 9 बजे शुरू होगी और 12 बजे तक चलेगी.  


CBT के रूप में आयोजित की जा रही है JEE मेन 2021


परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in के माध्यम से जेईई मेन 2021 हॉल टिकट डाउनलोड करना होगा और इसे एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र में ले जाना होगा. जेईई मेन एडमिट कार्ड 27 जुलाई तक ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. बता दें कि लगभग 7.09 लाख उम्मीदवारों के लिए परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित की जा रही है. एजेंसी ने पूरे भारत में 334 शहरों और 828 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की है.


NTA ने छात्रों के लिए जारी की है गाइडलाइन्स


परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को JEE मेन 2021 परीक्षा गाइडलाइन्स का पालन करना होगा. परीक्षा के दिशा-निर्देश एनटीए द्वारा जारी किए गए हैं और छात्र उन्हें आसानी से एडमिट कार्ड से देख सकते हैं, परीक्षा हॉल में, उम्मीदवारों को केवल एक ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, 50 मिलीलीटर पर्सलन हैंड सैनिटाइज़र, एक बॉलपॉइंट पेन, ए 4 आकार की शीट पर जेईई मेन 2021 का एडमिट कार्ड, एक पासपोर्ट आकार का फोटो, वैलिड और ओरिजनल आईडी प्रूफ ले जाने की अनुमति है.  एनटीए परीक्षा केंद्र पर थ्री लेयर मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जाएगा.


JEE मेन परीक्षा की अवधि 3 घंटे है


JEE मेन की परीक्षा 3 घंटे की होगी. उम्मीदवारों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के 90 सवालों के जवाब देने होंगे. हालांकि, उम्मीदवारों को कुल 75 प्रश्नों को हल करना होगा. प्रत्येक प्रश्न 4 मार्क्स का है. केवल एमसीक्यू प्रश्नों में 1 मार्क की निगेटिव मार्किंग होगी.। इसलिए  जेईई मेन 2021 परिणाम में अच्छा स्कोर करने क लिए उम्मीदवारों को बुद्धिमानी से प्रश्नों का चयन करना चाहिए.  उन प्रश्नों को चुनें, विशेष रूप से एमसीक्यू में, जिन्हें लेकर वे 100 प्रतिशत सुनिश्चित हैं.  


ये भी पढ़ें


WB Madhyamik Result 2021: आज 10 बजे जारी किया जाएगा WB कक्षा 10वीं का परिणाम, यहां करें चेक


KEAM 2021: केरल इंजीनियरिंग आर्किटेक्चर मेडिकल एडमिट कार्ड 2021 जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI