JEE Main 2021: आज है NTA जेईई मेन मार्च सेशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, इस साइट पर जल्द करें अप्लाई
JEE Main 2021 Registration: जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज यानी 6 मार्च 2021 है. पात्र और इच्छुक स्टूडेंट्स आज ही जल्द से जल्द अप्लाई करें.
![JEE Main 2021: आज है NTA जेईई मेन मार्च सेशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, इस साइट पर जल्द करें अप्लाई JEE Main 2021 - Today is last date for JEE main March registration Apply on jeemain.nta.nic.in JEE Main 2021: आज है NTA जेईई मेन मार्च सेशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट, इस साइट पर जल्द करें अप्लाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11171233/JEE-EXAM_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JEE Main 2021 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली JEE Main 2021 मार्च सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख आज यानी 6 मार्च है. इस लिए जो स्टूडेंट्स मार्च में होने वाली JEE Main 2021 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे एनटीए द्वारा अधिकृत ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मार्च सेशन के लिए होने वाली JEE Main 2021 की परीक्षा केवल पेपर- 1 की परीक्षा होगी. पेपर 2 A {बीआर्क के लिए} और 2B {बी प्लानिंग के लिए} की परीक्षा मई सेशन में आयोजित होगी. जो कैंडिडेट्स केवल पेपर- 1 के लिए JEE Main 2021 की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे मार्च सेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे अपने परीक्षा फॉर्म भरने में अत्यंत सावधानी बरतें, क्योंकि मार्च सत्र के लिए कोई करेक्शन विंडो नहीं खुलेगी. इस आवेदन फॉर्म को 06 मार्च 2021 (शाम 6:00 बजे) तक सावधानी पूर्वक भरा जा सकता है.
JEE Main 2021 Registration Direct Link
JEE Main 2021 मार्च सत्र की परीक्षा 15, 16, 17, 18 मार्च 2021 को आय़ोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने के तारीख की घोषणा, आज JEE Main 2021 मार्च सेशन के रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख समाप्त हो जाने के बाद जल्द ही की जायेगी.
आपको बतादें कि एनटीए ने मार्च, अप्रैल और मई सेशन के लिए JEE Main 2021 की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है. इसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही नोटिस जारी कर चुका है. नोटिस के मुताबिक़, देश में कारगिल लद्दाख और विदेश में क्वालालांपुर, मलेशिया, अबुजा, लागेस और नाइजीरिया में भी परीक्षा केंद्र बढ़ाए गए हैं.
ज्ञात है कि एनटीए ने JEE Main 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा की उत्तर कुंजी पहले ही जारी कर चुका है. अब इसका जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. उम्मीद है कि ये रिजल्ट 7 मार्च को जारी किया जाए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)