JEE मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. जेईई मेन परीक्षा बीटेक और बीआर्क प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती हैजॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE मेन) में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम (B.E/B.Tech) में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
इस टेस्ट को क्वालिफाई करने के बाद NITs, IIITs और सेंट्रली फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशन (CFTIs) और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशनस या फंडेड यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग प्रोग्राम में एडमिशन मिल जाता है. JEE मेन की परफॉरमेंस के आधार पर, टॉप-स्कोर JEE एडवांस 2021 में उपस्थित होने के लिए एलिजिबल होंगे.


स्टूडेंट्स एग्जाम के तनाव में कंफ्यूज हो सकते हैं
सेशन 4 परीक्षा में अब चंद दिन बचे हैं और लास्ट के दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इस दौरान उम्मीदवार इतने तनावग्रस्त होते हैं कि जो याद किया है या सीखा है उसे भी भूल जाते हैं या कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में हम छात्रों को यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं जो उनकी एग्जाम की तैयारी में काफी मददगार साबित होंगे.


JEE मेन 2021 सेशन 4 की लास्ट मिनट तैयारी के लिए ये टिप्स करें फॉलो


1-नोट्स से रिविजन करें


JEE मेन 2021 सेशन 4  परीक्षा में काफी कम समय बचा है. ऐसे में कुछ भी नया शुरू करेंगे तो कंफ्यूज हो जाएंगे. लास्ट के दिनों में नई किताबें या स्टडी मैटिरियल न पढ़ें. बेहतर होगा कि जो नोट्स अपने पहले तैयार किए थे उन्ही से रिविजन करें.


2 रोज 2-3 सैंपल पेपर सॉल्व करें
एग्जाम में कि तरह के क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं इसके लिए लास्ट के दिनों में फिक्स्ड स्टडी प्लान बनाएं. जिसके तहत हर दिन 2-3 सैंपल पेपर सॉल्व करना शुरू करें. एग्जाम से पहले जेईई मेन के सैंपल पेपर्स को हल करना काफी अच्छी प्रैक्टिस साबित होगा.


3- BTech, BArch परीक्षा के पैटर्न को देखें
जेईई मेन बीटेक और बीआर्क 2021 के पेपर के परीक्षा पैटर्न को देखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी सेक्शन या टॉपिक छूटा नहीं है.


4- परीक्षा से पहले पूरा सिलेबस रिवाइज करें
एग्जाम से पहले जेईई मेन के पूरे सिलेबस को रिवाइज करना जरूरी है. रिवीजन यह सुनिश्चित करेगा कि जेईई मेन की तैयारी के लिए आपने अपने पाठ्यक्रम में जो कुछ भी पढ़ा है वह आपको पूरी तरह से याद हो जाए और आप परीक्षा के दौरान हर प्रश्न का सही जवाब दे पाएं.
 
5- मॉक टेस्ट पेपर हल करें
JEE मेन मॉक टेस्ट आधिकारिक तौर पर एनटीए द्वारा जारी किए जाते हैं और आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध हैं. हर JEE मेन उम्मीदवार को अपनी तैयारी का मूल्यांकन करने और अपने मजबूत और कमजोर बिंदुओं का पता लगाने के लिए मॉक टेस्ट से प्रैक्टिस करनी चाहिए. छात्र एनटीए मोबाइल ऐप - नेशनल टेस्ट अभ्यास से भी मॉक टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं.


6- फोकस्ड रहें
अपनी पूरी तैयारी पर ध्यान केंद्रित करें, क्योंकि यह JEE मेन 2021 का आखिरी सेशन है और स्कोर में सुधार की कोई और संभावना नहीं बची है.


JEE मेन परीक्षा पैटर्न 2021
जेईई मेन 2021 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में निर्धारित JEE मेन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. छात्रों को प्रश्नों के उत्तर बेहद सावधानी से देने की सलाह दी जाती है क्योंकि पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है. तैयारी की रणनीति प्रभावी समय प्रबंधन और विषय के साथ बनाई जानी चाहिए.


ये भी पढ़े


महामारी में अनाथ हुए बच्चों को उनके पहले वाले स्कूल में ही मिलेगी फ्री एजुकेशन- DoE


UPRVUNL : यूपी के बिजली विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती का CBT-2019 परिणाम जारी किया, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI