JEE Mains Admit Card 2022: आज जारी हो सकता है जेईई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
JEE Mains Admit Card: इस साल जेईई मेंस एग्जाम का आयोजन 20 जून से किया जाना है जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे.
JEE Mains Exam Admit Card 2022: जेईई मेन्स एग्जाम 2022 के लिए एडमिट कार्ड आज जारी हो सकता है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने के एडमिट कार्ड की आवश्यकता होगी. जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एनटीए द्वारा जारी किए जाने है. उम्मीदवार इस परीक्षा के एडमिट कार्ड एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
ये हैं परीक्षा की तारीखें
JEE Mains परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. इस साल भी ये परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि इस बार परीक्षा की तारीखों में काफी बार बदलाव किया गया है. जेईई मेंस की परीक्षा पहले अप्रैल माह में आयोजित होनी थी, फिर इसकी तारीख मई और फिर जून में कर दी गई. जेईई पहले सत्र की परीक्षा 20 से शुरू होगी और 29 जून को खत्म होगी. जेईई मेन 2022 दूसरे सत्र की परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई को होगी. जेईई मेन सत्र 2 आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए उम्मीदवार 30 जून से रात 9 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन भरना होगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आसान स्टेप्स
- स्टेप 1: उम्मीदवार जेईई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार मांगी गई जानकारी जैसे आईडी पासवर्ड दर्ज करें.
- स्टेप 4: अब आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.
- स्टेप 5: उसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.
IAS Success Story: आईएएस बनने के लिए भविष्य ने ठुकराया 55 लाख का पैकेज, जानें कैसा रहा सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI