JEE Main 2022 परीक्षा की तारीखों में हुआ बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों में बदलाव किया है.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों में बदलाव किया है. जेईई मेन परीक्षा, जो पहले 16 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, अब वह 21 अप्रैल से आयोजित की जाएगी. छात्र -छात्राएं एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर पर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं.
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए जेईई (मुख्य) - 2021 सत्र - 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. इस बीच, जेईई (मेन) - 2022 के सत्र 1 की तारीखों में बदलाव की मांग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही थी. जिसके लिए उन्होंने सोशल साइट पर भी एक मुहीम छेड़ रखी थी. छात्रों का कहना था कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई (मेन) - 2022 सत्र 1 से क्लैश कर रही हैं. छात्र-छात्राओं की मांग के चलते राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 की तारीखों को बदलाव किया है. नए शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2022 परीक्षा 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई को आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थी अप्रैल 2022 के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी व अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in देखते रहें. जेईई (मेन) - 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अभ्यर्थियों के लिए करती है. जेईई की परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया जाता है. जेईई की परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए किया जाता है.
रेलवे के इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए आज ही करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI