जेईई मेन 2022 के लिए कर रहे हैं आवेदन तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर
जेईई मेन 2022 एग्जाम में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
![जेईई मेन 2022 के लिए कर रहे हैं आवेदन तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर JEE Main 2022 important details every applicant should know that जेईई मेन 2022 के लिए कर रहे हैं आवेदन तो आपके लिए बड़े काम की है ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/19/c26e544cb0da20eea8671fc5ed9d98fa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जेईई की परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा यानी जेईई मेन 2022 की आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. इस परीक्षा के लिए आवेदन अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते है. जो भी अभ्यर्थी जेईई मेन 2022 की परीक्षा (Exam) देना चाहते हैं, वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं और परीक्षा से संबंधित सूचनाएं के लिए नोटिफिकेशन (Notification) भी चेक कर सकते हैं.
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जारी की गई सूचना में बताया गया है की जेईई मेंस 2022 की परीक्षा का आयोजन 2 भागों में किया जाएगा. पहली परीक्षा विभिन्न एनआईटी, आईआईटी और अन्य केंद्रीय व तकनीकी संस्थान, राज्य सरकारों द्वारा वित्त पोषित/मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय में बीई/बीटेक के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में अच्छी रैंक पाने वाले अभ्यर्थी आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई एडवांस परीक्षा में भाग लेंगे. वहीं, दूसरी परीक्षा का आयोजन विभिन्न संस्थानों में बी आर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जायेगा. जेईई मेंस 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू कर दी गई है. इच्छुक अभ्यर्थी 31 मार्च को शाम 5 बजे तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं, छात्रों को 31 मार्च की ही रात 11.30 बजे तक आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.
जेईई मेन पेपर-1 का आयोजन 16 से 21 अप्रैल के बीच में किया जाएगा. वहीं, पेपर - 2 का आयोजन 24 से लेकर 29 मई तक किया जाएगा. परीक्षा देशभर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी और सभी परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि जेईई मेन परीक्षा के पहले सत्र के दौरान अभ्यर्थियों को इसी सत्र की चीजें दिखाई देंगी. अगले सत्र में सेशन-2 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आधिकारिक वेबसाइट के सूचना बुलेटिन में दिए गए शेड्यूल के अनुसार जारी की जाएगी. अधिक जानकारी और अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर नजर रख सकते है.
जरूरी जानकारी
अभ्यर्थियों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि एक सत्र के लिए केवल एक ही आवेदन स्वीकृत किया जाएगा. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद उन्हें आवेदन पत्र में सुधार करने का कोई भी मौका नहीं दिया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी इसे सावधानीपूर्वक भरें. अभ्यर्थियों को अगर कोई समस्या आती है या फिर परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए परीक्षा निकाय की हेल्पलाइन 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल (Email) कर सकते हैं.
यहां मिलेगी वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर 50 हजार की नौकरी, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक
गेल इंडिया ने निकाली ट्रेनी के पदो पर भर्तियां, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)