JEE मेंस 2022 परीक्षा में शामिल होने के लिए जो छात्र आवेदन करने से चूक गए थे, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उन्हें एक और मौके दिया है. छात्रों को अपने आवेदन फॉर्म को भरने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिर से शुरू किया है. इसके तहत अब ऑनलाइन एप्लीकेशन सब्मिट करने की तारीख 18 अप्रैल से 25 अप्रैल रात 9 तक है.


एनटीए द्वारा जेईई मेंस 2022 के ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने का ऑप्शन दिया गया है. छात्र एनटीए की आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि आवेदन फीस जमा करने की तिथि 25 अप्रैल रात 11:50 तक रहेगी.


बदली गई परीक्षा की तारीख


इसके साथ ही परीक्षा की तारीखों में भी फेरबदल कर दिया गया है. जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा की तारीख 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 रखी गई है. वहीं जेईई मेंस सत्र 2 परीक्षा 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. इससे पहले जेईई मेन सत्र 1 के लिए परीक्षा की तारीख 21 अप्रैल, 24, 25, 29 अप्रैल और 1 मई को रखा गया था.


एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी व अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in देखते रहें. जेईई (मेन)- 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अभ्यर्थियों के लिए करती है. जेईई की परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया जाता है. जेईई की परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए किया जाता है.


इसे भी पढ़ेंः
​JEE Exam 2022: ​​जेईई​ परीक्षा के लिए ऐसे करें तैयारी​, निश्चित मिलेगी सफलता


​​India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में निकली इन पदों पर वैकेंसी, कम पढ़े लिखे भी कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI