​JEE Admit Card 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2023 एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगी. जिसे उम्मीदवार  आधिकारिक साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार छात्र-छात्राएं काफी लम्बे समय से कर रहे हैं. हालांकि एनटीए की ओर से बीते दिनों एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2023 सत्र 1 परीक्षा 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी 2023 और 1 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. जिसके लिए एडमिट कार्ड बेहद जल्द जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड को लेकर जाना होगा. प्रवेश पत्र न लेकर जानें पर उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उम्मीदवार अपने साथ एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप और एक आईडी प्रूफ भी लेकर जाएं. एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप पर छात्र की सभी आवश्यक डिटेल्स होती हैं. इस स्लिप पर छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख और समय जैसी मौजूद है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.


इस तरह डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड



  • स्टेप 1: उम्मीदवार को सबसे पहले जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या www.nta.ac.in पर जाएं

  • स्टेप 2: फिर छात्र जेईई मेन एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: अब छात्र अपना जेईई मेन आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें

  • स्टेप 4: इसके बाद छात्र "सबमिट" बटन पर क्लिक करें

  • स्टेप 5: फिर छात्र को एडमिट कार्ड सिस्टम स्क्रीन पर दिखाई देगा

  • स्टेप 6: इसके बाद छात्र एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें

  • स्टेप 7: अंत में विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें


यह भी पढ़ें-


​Karnataka SSLC 2023 Time Table: 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए रिवाइज्ड टाइम टेबल जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI