(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
JEE मेन 2023 से लेकर AIBE 17 तक, जानें इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को लेकर क्या है ताजा अपडेट
Admit Cards 2023: जेईई मेन 31 जनवरी और 01 फरवरी की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 29 जनवरी को जारी हो सकते हैं. जबकि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन के एडमिट कार्ड कल रिलीज होंगे.
JEE Main 2023 & AIBE 17 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 29 जनवरी 2023 दिन रविवार को जेईई मेन 2023 की अगले चरण की परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर सकती है. ये एडमिट कार्ड 31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 के दिन होने वाली परीक्षा के हैं. इसी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 17 के एडमिट कार्ड कल यानी 30 जनवरी 2023 के दिन जारी करेगी. रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. जानते हैं दोनों परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को लेकर ताजा अपडेट क्या है.
जेईई मेन 2023 एडमिट कार्ड
जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड इस बार कई चरणों में रिलीज हो रहे हैं. पहले चरणों के एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी हुए थे, वहीं अब 31 जनवरी और 01 फरवरी की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होने हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडमिट कार्ड आज रिलीज हो सकते हैं. जारी होने के बाद इन्हें jeemain.nta.nic.in से बताए गए प्रारूप में डाउनलोड किया जा सकता है. बता दें कि अभी तक जेईई मेन का सेशन वन और बी.आर्क और बी.प्लानिंग की परीक्षा का आयोजन हो चुका है. पहले दो सेशन के बाद अब तीसरे सेशन की बारी है.
एआईबीई 17 एडमिट कार्ड
बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 2023 के एडमिट कार्ड कल यानी 30 जनवरी 2023 के दिन जारी होंगे. एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स इन्हें allindiabarexamination.com से डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी जान लें कि इस परीक्षा का आयोजन 05 फरवरी 2023 के दिन किया जाएगा और इस तारीख तक एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.
इसका मतलब ये है कि कैंडिडेट्स परीक्षा के एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन उन्हें ये सलाह दी जाती है कि अंत समय तक इंतजार न करें और समय रहते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें: इन संस्थानों में है सरकारी नौकरी की भरमार, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI