JEE Main 2023 Admit Card: आज जारी होंगे दूसरे दिन की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Main 2023 Exam: जेईई मेन परीक्षा 2023 के दूसरे दिन के एडमिट कार्ड आज यानी 22 जनवरी के दिन रिलीज होंगे. जारी होने के बाद इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड.
JEE Main 2023 Admit Card To Release Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज यानी 22 जनवरी 2023 दिन रविवार को जेईई मेन परीक्षा के दूसरे दिन के एडमिट कार्ड रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस एग्जाम में भाग ले रहे हों, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jeemain.nta.nic.in. ये एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली परीक्षा के हैं.
सेशन वन के एडमिट कार्ड पहले ही हो चुके हैं जारी
बता दें कि एनटीए ने पहले ही 24 जनवरी यानी सेशन वन की परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड 21 जनवरी के दिन रिलीज किए गए थे. अब अगले दिन की परीक्षा की बारी है. बाकी दिन की परीक्षा के एडमिट कार्ड भी धीरे-धीरे रिलीज होंगे.
क्या लिखा है नोटिस में
इस बाबत आधिकारिक वेबसाइट पर दिए नोटिस में लिखा है कि, ‘25 जनवरी यानी डे 2 के लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र कल जारी किए जाएंगे और अन्य तिथियों के लिए बाद में जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई (मुख्य) सत्र 1 - 2023 के उपक्रम के साथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य), 2023 सत्र 1 (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) के अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसमें निहित निर्देशों का पालन करें.’
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeemain.nta.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर JEE Main Admit Card नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही एडमिट कार्ड आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: UGC NET परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI