JEE Main 2023 Application Form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन (JEE Main 2023) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म रिलीज करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन परीक्षा के लिए फॉर्म नवंबर महीने में उपलब्ध होगा. यानी जल्द ही कैंडिडेट्स ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन्स के लिए आवेदन कर सकेंगे.


इस बार भी दो सेशन में होगा एग्जाम


जेईई मेन एग्जाम 2023 के फॉर्म निकलने से लेकर परीक्षा आयोजन तक की तय तारीख की जानकारी अभी नहीं है. लेकिन ये तय है कि इस बार भी परीक्षा दो सेशन में होगी. मोटे तौर पर ये कहा जा सकता है कि एग्जाम जनवरी और अप्रैल महीने में आयोजित किया जाएगा.


जेईई मेन 2023 का पहला सेशन जनवरी में आयोजित होगा वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में ली जाएगी. दोनों सेशन में से जिसमें कैंडिडेट के अंक सबसे अच्छे आएंगे उन्हें ही अंतिम माना जाएगा, ऐसा नियम है.


इस वेबसाइट पर मिलेगा फॉर्म


जेईई मेन 2023 के संबंध में लेटेस्ट अपडेट पाना हो या फॉर्म निकलने के बाद आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा- jeemain.nta.nic.in ऐसी उम्मीद है कि नवंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक फॉर्म निकल जाएगा. परीक्षा दो सेशन में होगी पर ये स्टूडेंट की च्वाइस होगी कि वह एक सेशन की परीक्षा देता है या दोनों सेशन की.


बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स करते हैं आवेदन


जेईई मेन परीक्षा में हर साल बड़ी संख्या में कैंडिडेट भाग लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले साल करीब 9.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. इस साल भी इतने ही कैंडिडेट की परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद है. पिछले साल बहुत से कैंडिडेट्स ने दोनों सेशन का एग्जाम दिया था ताकि वे अपना स्कोर बढ़ा सकें.


बहुत से संस्थान करते हैं स्कोर स्वीकार


जेईई मेन स्कोर को बहुत से इंजीनियरिंग संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है. पिछले साल के जेईई मेन 2022 स्कोर को 31 एनआईटी, 25 आईआईआईटी और 28 जीएफटीआई संस्थानों ने स्वीकार किया था. इसके अलावा भी बहुतेरे इंजीनियरिंग संस्थान इस प्रतिष्ठित परीक्षा के स्कोर को मान्यता देते हैं. ये भी जान लें कि जेईई मेन के टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट को जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाता है.


यह भी पढ़ें-


SSB में कांस्टेबल जीडी पद पर निकली भर्ती


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI