JEE Main 2023 Date: NTA जल्द जारी कर सकता है जेईई मेन परीक्षा 2023 का शेड्यूल, इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक
JEE Main 2023 Schedule: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, जल्द ही जेईई मेन एग्जाम 2023 का शेड्यूल जारी कर सकती है. रिलीज हो जाने के बाद परीक्षा तारीखें इन दो वेबसाइट्स पर चेक की जा सकती हैं.
JEE Main 2023 Schedule Soon: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 2023 (JEE Main 2023) का शेड्यूल जल्द जारी किया जा सकता है. ऐसी संभावना है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानी एनटीए (NTA) नवंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक जेईई मेन परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर देगी. वे कैंडिडेट्स जो जेईई मेन एग्जाम देना चाहते हों, वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें, ताकि उन्हें लेटेस्ट अपडेट की जानकारी रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन 2023 परीक्षा अगले साल जनवरी और अप्रैल महीने में आयोजित की जा सकती है.
इन वेबसाइट्स से पाएं जानकारी
विभिन्न रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीए इस बार जेईई मेन 2023 परीक्षा दो सेशन में आयोजित करेगी. पहला सेशन जनवरी 2023 और दूसरा सेशन अप्रैल 2023 में आयोजित होने की संभावना है. पक्की तारीखें शेड्यूल रिलीज होने के बाद ही पता चल पाएंगी. रिलीज होने के बाद शेड्यूल एनटीए की वेबसाइट्स पर देखा जा सकेगा जिसका पता है – jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in
पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
वे कैंडिडेट्स जो 10 + 2 परीक्षा पास कर चुके हैं या जिन्होंने इस साल 12वीं में अप्लाई किया है, वे जेईई मेन एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फॉर्म में उनको अपने बेसिक डिटेल भरने होंगे और आवेदन करने से पहले उन्हें खुद को ईमेल आईडी और फोन नंबर से रजिस्टर कराना होगा. फिर वे आवेदन पत्र भरेंगे, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे, फीस भरेंगे और फॉर्म सबमिट कर देंगे.
पिछली बार इतने स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
पिछली बार करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने जेईई मेन एग्जाम दिया था. जेईई मेन 2022 पहले सेशन का आयोजन 20 से 29 जून 2022 के बीच किया गया था. वहीं दूसरे सेशन का आयोजन 21 जुलाई से 30 जुलाई 2022 के बीच हुआ था.
लास्ट टाइम इतना था शुल्क
पिछले साल यानी साल 2022 में जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 650 रुपये था. जबकि आरक्षित श्रेणी यानी एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर के लिए 325 रुपये था.
जेईई मेन परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो एनआईटी, आईआईटी, आईआईआईटी और दूसरे सेंट्रली फंडेड तकनीकी संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर से संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI