JEE Main 2023 Registration Begins: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा 2023 (JEE Main Exam 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल का ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस ये है – jeemain.nta.nic.in. जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 15 दिसंबर 2022 दिन गुरुवार से शुरू हो गए हैं. इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार इस समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर दें.


इन डेट्स पर होगा एग्जाम


एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा जिनके नाम ये हैं - अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू.


इस तारीख के पहले शुल्क जमा कर दें


फॉर्म के साथ ही आवेदन शुल्क भरने की लास्ट डेट भी 12 जनवरी 2023 है. फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई जैसे किसी भी माध्यम से भरा जा सकता है.


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एग्जाम सिटी की घोषणा जनवरी महीने के दूसरे हफ्ते में की जा सकती है. इसी प्रकार एडमिट कार्ड जनवरी महीने के तीसरे हफ्ते से डाउनलोड किए जा सकेंगे.


दो सेशन में होगी परीक्षा


एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए जेईई मेन एग्जाम दो सेशन में आयोजित किया जाएगा. पहला सेशन जनवरी 2023 के महीने में आयोजित होगा और दूसरा सेशन अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा. पहले सेशन की तारीख जारी कर दी गई है. जेईई मेन के पहले सेशन में केवल जनवरी सेशन ही उपलब्ध है और कैंडिडेट इसे ही चुन सकते हैं. अगले सेशन में अप्रैल सेशन दिखेगा जिसके बाद उसे चुना जा सकता है.


सेशन 2 के लिए फिर खुलेगी विंडो


इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी जानकारी के मुताबिक सेशन 2 के लिए एप्लीकेशन विंडो फिर से खुलेगी और जब ऐसा होगा तो इस संबंध में पब्लिक नोटिस भी जारी किया जाएगा. कैंडिडेट्स ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: ऐसे करें छुट्टियों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI