JEE Main 2023 Exam Date: NTA जल्द जारी करेगा JEE Main 2023 की तारीखें, यहां पढ़ें डिटेल्स
JEE Main 2023: एनटीए जल्द ही जेईई 2023 परीक्षा की तारीखों का एलान कर सकता है. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.
JEE Main 2023 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही जेईई मेन्स 2023 की तारीखों का एलान कर सकती है. जेईई मेन परीक्षा में बहुविकल्पीय और संख्यात्मक प्रश्न उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं. इस परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट jeemanin.nta.nic.in पर जाना होगा.
जेईई मेन्स की बीटेक परीक्षा (पेपर एक) में तीन खंड भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित होते है. इस एग्जाम का आयोजन दो सत्रों में होता. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहला सत्र जनवरी और दूसरा सेमेस्टर अप्रैल के महीने में आयोजित किया जाएगा. हालांकि एनटीए की तरफ इस बात को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. तारीखों के जारी होने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट लगातार चेक करते रहें. एनटीए परीक्षा के लिए फॉर्म अपनी आधिकारिक साइट पर जारी करेगा. जहां से छात्र फॉर्म को भर सकेंगे और एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में सेक्शन ए और बी होते हैं. सेक्शन ए में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) वहीं, खंड बी में ऐसे प्रश्न होंगे जिनके उत्तर संख्यात्मक मूल्यों के रूप में भरे जाएंगे। सेक्शन ए में प्रत्येक सही जवाब के लिए चार नंबर दिए जाते हैं और हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाता है। सेक्शन बी में उम्मीदवारों को दिए गए 10 में से किन्हीं पांच सवालों का जवाब देना होगा. इस सेक्शन में नकारात्मक अंकन नहीं होता है.
लाखों की संख्या में छात्र करते हैं रजिस्ट्रेशन
हर वर्ष जेईई परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन करते हैं. जिनमें से कुछ ही छात्र जेईई परीक्षा में सफल हो पाते हैं. इस परीक्षा की तैयारी की बहुत से छात्र कोचिंग का सहारा भी लेते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI