JEE Main 2023 Exam: जेईई मेन 2023 की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. तय समय पर परीक्षा केंद्रों पर छात्रों ने पहुंचकर परीक्षा भी दी. हालांकि, इस बीच कई छात्रों की परीक्षा किसी न किसी कारण से छूट गई. लेकिन इन छात्रों को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसे लेकर एक नोटिस जारी किया है. एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि जिन छात्रों कि किसी वजह से जेईई मेन 2023 की परीक्षा छूट गई उन्हें दोबारा मौका मिलेगा. जो छात्र दोबारा परीक्षा देने के लिए एलिजिबल पाए जाएंगे उनकी परीक्षा 28 जनवरी से एक फरवरी के बीच होगी.
वहीं दूसरी ओर एनटीए ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर कहा है कि जिन छात्रों ने जेईई मेंस 2023 की परीक्षा के लिए एक से अधिक फॉर्म भरे थे, उन छात्रों का एप्लीकेशन होल्ड कर दिया गया था. अब इन छात्रों की स्क्रूटनी की जा रही है और इसके बाद इन छात्रों के रजिस्टर मेल आईडी पर इससे संबंधित जानकारी साझा की जाएगी.
इन्हें मिलेगा दोबारा मौका
जिन छात्रों जेईई मेन 2023 की परीक्षा छूट गई है उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका तभी मिलेगा जब वह अपनी आइडेंटिटी साबित कर पाएंगे. आइडेंटिटी साबित करने के लिए इन छात्रों को अपना एक क्लेरिफिकेशन एनटीए को भेजना होगा. जिसके बाद 28 जनवरी से 1 फरवरी के बीच इनकी परीक्षा दोबारा कराई जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI