​JEE Mains 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए तारीखों का एलान पहले ही कर दिया था. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की ओर से इसे आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का कहना है कि जेईई परीक्षा और बोर्ड परीक्षा आसपास होने से वह ठीक ढंग से तैयारी नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा छात्र कोरोना को लेकर भी परेशान हैं.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन 2023 की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को आयोजित की जानी है.  इस परीक्षा का आयोजन देशभर में किया जाना है. एग्जाम में देश भर के लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जेईई मेंस एग्जाम को लेकर छात्रों का कहना है कि इस दौरान उनकी बोर्ड परीक्षाएं और प्रैक्टिकल परीक्षाएं बेहद नजदीक होंगी. ऐसे में वह जेईई मेंस एग्जाम होने के चलते बोर्ड परीक्षा की तैयारी ठीक ढंग से नहीं कर सकेंगे. छात्रों की ओर से जेईई मेंस के जनवरी सेशन को टालने को लेकर गुहार लगाई जा रही है. छात्र सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठाई रहे हैं. छात्रों की ओर से #postponeJEEMains का ट्रेंड भी चलाया गया है.





एनटीए ने नहीं की कोई टिप्पणी
छात्रों को ये भी डर सता रहा है कि कोविड के नए वेरिएंट के चलते कोरोना के मामलों में उछाल आ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने भी इस मामले को लेकर एक पत्र लिखा है. NCPCR की ओर से एनटीए को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि जेईई मेंस के जनवरी सेशन की तारीखों में बदलाव किया जाए. हालांकि एनटीए ने इस प्रकरण को लेकर अभी तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है. जेईई मेंस का पहला सत्र 25 से 31 जनवरी के बीच होगा. जबकि दूसरा सत्र 2 व 6 से 12 अप्रैल 2023 तक आयोजित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


​JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस 2023 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI