JEE Main 2023 Registration: जेईई मेन एग्जाम 2023 (JEE Main) देने वाले कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा तारीख को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. इसके मुताबिक जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए न इस हफ्ते से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और न ही इस हफ्ते परीक्षा की तारीख की घोषणा की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के डायरेक्टर-जनरल ने इस बारे में जानकारी दी और कहा कि इस हफ्ते जेईई मेन 2023 को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आएगा. इसका साफ मतलब ये ही कि परीक्षा को लेकर कोई भी ताजा अपडेट पाने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ समय तक और इंतजार करना पड़ेगा.
जरूरी वेबसाइट्स
इस इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट के कैंडिडेट्स का इंतजार अभी कुछ दिन और चलेगा. ये भी जान लें कि जेईई मेन्स 2023 का नोटिस देखने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा – nta.ac.in और ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – jeemain.nta.nic.in
एजुकेशन मिनिस्ट्री ले सकती है फैसला
इस बीच खबर ये भी है कि एजुकेशन मिनस्ट्री कुछ बड़ी परीक्षाओं को लेकर फैसला ले सकती है और इनके लिए तारीखें फिक्स की जा सकती हैं. जेईई मेन, नीट, सीयूटी 2023 जैसे एग्जाम्स को लेकर कंफ्यूजन खत्म करने और छात्रों के सामने स्थिति साफ करने के लिए इनकी डेट्स तय की जा सकती हैं. ऐसे में ये एग्जाम एक तय शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित होंगे. हालांकि इस बारे में अभी पक्की खबर नहीं आयी है.
क्या साल में दो बार होगा एग्जाम?
जैसा कि आप जानते हैं कि इस परीक्षा का आयोजन बहुत सी आईआईटी, एनआईटी और दूसरे इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. ऐसी संभावना है कि इस बार ये परीक्षा साल में दो बार आयोजित करायी जाए. हालांकि परीक्षा तारीखों क विषय में सटीक जानकारी तभी मिल पाएग जब एग्जाम का नोटिफिकेशन रिलीज हो जाएगा.
दोनों सेशन दे सकते हैं कैंडिडेट
कैंडिडेट्स चाहें तो परीक्षा का एक या दोनों सेशन दे सकते हैं. दोनों सेशन देने की स्थिति में उनके वे अंक मान्य होंगे जिनमें वे ज्यादा स्कोर करते हैं. ज्यादा अंकों को रैंकिंग के समय गिना जाएगा. परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी और डिटेल नोटिस जारी होने के बाद मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स आज से भरें DAF II
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI