JEE Main 2023 Session 2 Registration To Begin Today: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, जेईई मेन परीक्षा 2023 सेशन टू के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 07 फरवरी 2023 दिन बुधवार से शुरू करेगी. वे छात्र जो अप्रैल सेशन के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – jeemain.nta.nic.in. अप्रैल सेशन के लिए आज से आवेदन शुरू होंगे और अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 मार्च 2023 है. ये जानकारी एनटीए द्वारा जारी ऑफिशियल इंफॉर्मेशन बुलेटिन में दी गई है. इस तारीख को रात 9 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं.
यहां देखें जरूरी तारीखें
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख - 07 फरवरी 2023
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख – 07 मार्च 2023
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज होने की तारीख – मार्च महीने का तीसरा हफ्ता
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए एडमिट कार्ड रिलीज की तारीख – मार्च महीने का आखिरी हफ्ता
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए परीक्षा आयोजित होने की तारीख – 06 से 12 अप्रैल 2023
जेईई मेन 2023 सेशन टू के लिए आंसर-की रिलीज होने की तारीख – बाद में घोषित होगी
जेईई मेन 2023 सेशन टू के नतीजे घोषित होने की तारीख – बाद में जारी होगी.
ये कैंडिडेट्स भी कर सकते हैं अप्लाई
जनवरी में आयोजित हुए सेशन वन की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स भी सेशन टू यानी अप्रैल सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनटीए जल्द ही इनके लिए एप्लीकेशन लिंक एक्टिव करेगा. ये भी जान लें कि आज जनवरी सेशन की परीक्षा के नतीजे भी जारी हो गए हैं. रिजल्ट चेक करने के बाद कुछ कैंडिडे्टस ज्यादा बेहतर तरीके से ये देख सकते हैं कि उन्हें अगले सेशन की परीक्षा देनी है या नहीं.
यह भी पढ़ें: SSC CHSL टियर वन और CGL टियर टू परीक्षा तारीखें जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI