JEE Main 2024 City Intimation Slip Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जेईई मेन सेशन 2 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वह पेपर 1 व पेपर 2 के लिए आधिकारिक साइट jeemain.nta.ac.in से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस स्लिप को डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
JEE Main 2024 City Intimation Slip Out: कब होगी परीक्षा
उम्मीदवारों को स्लिप डाउनलोड करने के लिए एप्लिकेशन नंबर व पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. ये एग्जाम दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. सेशन 1 के लिए जेईई मेन 2024 सिटी इंटीमेशन स्लिप 18 जनवरी 2024 को जारी की गई थी. जिसके लिए एग्जाम का आयोजन 24 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक किया गया था. जबकि सेशन 2 के लिए एग्जाम की तारीख 04 से 15 अप्रैल 2024 तय की गई है.
JEE Main 2024 City Intimation Slip Out: परीक्षा में होंगे इस तरह के सवाल
जेईई मेन 2024 क्वेश्चन पेपर में 90 सवाल शामिल होंगे. जिनमें 20 सवाल बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. जबकि इसमें 10 संख्यात्मक सवाल शामिल होंगे. इस एग्जाम में सफलता पाने वाले अभ्यर्थियों को जेईई मेन्स के जरिए एनआईटी, आईआईटी और जीएफटीआई में बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवेश लिया जा सकेगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
JEE Main 2024 City Intimation Slip Out: इस तरह कर सकेंगे डाउनलोड
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in 2024 पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार को पेज पर मांगी गई डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: अब उम्मीदवार की स्क्रीन पर सिटी स्लिप आ जाएगी.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 7: अंत में अभ्यर्थी इस स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Nursing Officer Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के बंपर पद पर निकली वैकेंसी, इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI