JEE Main 2024 Important Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 24 जनवरी दिन बुधवार से जेईई मेन्स 2024 सेशन वन का आयोजन करेगी. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठ रहे हों, वे एग्जाम से जुड़े कुछ जरूरी डिटेल जान लें और इन्हें नोट भी कर लें, ताकि परीक्षा वाले दिन उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो. एग्जाम डे गाइडलाइन से लेकर ड्रेस कोड तक यहां हम सभी जरूरी जानकारियां आपसे साझा कर रहे हैं.


इन बातों का रखें खास ध्यान



  • परीक्षा से कम से कम आधे घंटे पहले केंद्र पहुंच जाएं. लेट होने पर एंट्री नहीं मिलेगी.

  • हॉल खुलते ही अपनी जगह पर बैठ जाएं वर्ना कोई जरूरी जानकारी आपसे मिस हो सकती है.

  • किसी प्रकार की समस्या होने पर एनटीए की वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करें.

  • एडमिट कार्ड पर दिए इंस्ट्रक्शंस ठीक से पढ़ लें और परीक्षा वाले दिन जरूर पहुंच जाएं. री-टेस्ट जैसी कोई व्यवस्था यहां किसी के लिए नहीं होती.

  • अपने साथ एडमिट कार्ड, सेल्फ-डिक्लयरेशन फॉर्म जरूर ले जाएं.

  • बॉल प्वॉइंट पेन, ट्रांसपैरेंट पानी की बोतल और एक एक्स्ट्रा फोटो अटेंडेंस शीट के लिए साथ ले जाएं.

  • रफ शीट के ऊपर अपना नाम और रोल नंबर लिखें. हॉल छोड़ने से पहले ये इनविजिलेटर को जररू दे दें.

  • मोबाइल फोन, स्टडी मैटीरियल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज जैसी कोई भी चीज न ले जाएं.

  • ऐसे कपड़े न पहनें जिनमें बहुत सारी जेबे हों.

  • ज्यूलरी न पहनें और सिंपल कपड़े चुनें. एक्सेसरीज भी न पहनें.

  • हल्के और लूज़ कपड़ों का ही चुनाव करें.

  • अगर आप डायबिटिक हैं तो अपने साथ फल, ट्रांसपैरेंट बोतल में पानी और शुगर टेबलेट ले जा सकते हैं.

  • किसी तरह का पैक खाना जैसे कैंडी, चॉकलेट वगैरह ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

  • कोई समस्या होने पर एनटीए की वेबसाइट पर दिए नंबर और ईमेल एड्रेस पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: आईआईटी कानपुर ने लॉन्च की रामायण पर वेबसाइट 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI