नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main 2025) सत्र 1 के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने JEE Main 2025 सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इस स्लिप में उम्मीदवारों को उनके परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी दी गई है.


22 जनवरी से 31 जनवरी तक होगी परीक्षा


जेईई मेन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, सत्र 1 की परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेंगी. परीक्षा का आयोजन दो पेपरों के लिए किया जाएगा. पेपर 1 बीई और बीटेक पाठ्यक्रमों के लिए होगा, जबकि पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाएगा.


एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होंगे


एनटीए ने जानकारी दी है कि जेईई मेन 2025 सत्र 1 के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) 19 जनवरी को जारी किए जाएंगे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों के लिए हॉल टिकट ले जाना अनिवार्य होगा.


यह भी पढ़ें: हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड जैसे विश्व के 20 से अधिक संस्थान आ रहे हैं महाकुंभ पर करने रिसर्च


समस्या होने पर क्या करें?


इस बार जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का आयोजन देशभर में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. साथ ही, भारत के बाहर भी 15 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. यदि किसी उम्मीदवार को सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है, तो वह एनटीए के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें: इन राज्यों के स्कूलों में हैं शिक्षकों की भारी कमी, एक राज्य है ऐसा जहां स्कूल में हैं मात्र 1 टीचर


सिटी स्लिप डाउनलोड करने का तरीका



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद "जेईई मेन परीक्षा सूचना पर्ची डाउनलोड" लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

  • स्टेप 4: अब कैंडिडेट्स सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • स्टेप 5: फिर सभी डिटेल्स चेक करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसे डाउनलोड कर लें.


यह भी पढ़ें: जानिए VC और प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए क्या हो रहे हैं बदलाव, पढ़िए नए और पुराने नियम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI