जेईई मेन 2025: Answer Key को लेकर छात्रों की आपत्तियों पर NTA की सफाई, कहा- ये आखिरी नतीजे नहीं
NTA का कहना है कि आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली को निष्पक्ष और भरोसेमंद बनाना है. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई (मेन) 2025 की दूसरे सत्र की प्रोविजनल आंसर की क्या जारी की, उसे लेकर छात्रों और कोचिंग संस्थानों द्वारा आपत्तियां सोशल मीडिया पर नजर आने लगीं. ऐसे में एनटीए ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि जो उत्तर कुंजी (Answer Key) अब तक जारी की गई हैं, वे अस्थायी हैं और इन्हें अंतिम नहीं माना जाना चाहिए.
सोशल मीडिया पर लिखी यह बात
एनटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'हम पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया का पालन करते हैं, जिसमें परीक्षार्थियों को उनकी उत्तर पुस्तिका और प्रोविजनल आंसर की देखने का मौका मिलता है. सभी आपत्तियों को गंभीरता से लिया जाता है.'
स्टूडेंट्स को दी यह सलाह
एजेंसी ने यह भी बताया कि उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की प्रक्रिया का उद्देश्य परीक्षा प्रणाली को निष्पक्ष और भरोसेमंद बनाना. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी भ्रामक जानकारी से नहीं घबराएं.
कई आंसर की में मिलीं गलतियां
दरअसल, कई छात्रों और कोचिंग संस्थानों ने प्रोविजनल उत्तर कुंजी में गलतियों की ओर इशारा किया और बताया कि इसमें कम से कम 9 जगह गलतियां मिली हैं. इनमें चार फिजिक्स, तीन केमिस्ट्री और दो मैथ्स से जुड़ी हैं. कुछ छात्रों ने सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया कि उनकी उत्तर पुस्तिका में दिखाए गए जवाब उन प्रश्नों से मिलते तक नहीं हैं, जिन्हें उन्होंने हल किया था. ऐसे में छात्रों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
कब हुई थी जेईई मेन 2025 की परीक्षा?
जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी. कोचिंग संस्थानों ने भी एनटीए को आपत्तियां भेजी हैं और यह मांग की है कि गलत प्रश्नों को हटाया जाए या उनके लिए बोनस अंक दिए जाएं। ऐसे में जरूरी बात यह है कि एनटीए ने अब इन सभी आपत्तियों को लेकर सफाई दे दी है और छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सिर्फ आधिकारिक जानकारी पर ही भरोसा करें.
यह भी पढ़ें: NTA इन आधारों पर तैयार करेगा JEE मेन की मेरिट लिस्ट, जानें कौन सा है तरीका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

