JEE Main 2025: पहले चरण की परीक्षा कल से फिर शुरू, अयोध्या परीक्षा केंद्र में बदलाव, यहां पढ़ लें जरूरी डिटेल्स
JEE Main 2025 Session 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 28 जनवरी 2025, मंगलवार से JEE Main 2025 के पहले सत्र की परीक्षा को फिर से शुरू करने जा रही है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 28 जनवरी 2025, मंगलवार से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2025 के पहले सत्र की परीक्षा को फिर से शुरू करेगी. जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा अगले तीन दिनों में निर्धारित है, वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
JEE Main 2025 सत्र 1 की परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित की गई थी. अब 28 और 29 जनवरी को पेपर 1 (बीई/बीटेक) तथा 30 जनवरी को पेपर 2 (बीआर्क और बीप्लानिंग) की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में देशभर के विभिन्न केंद्रों पर होगी.
इन बातों का रखें ध्यान
JEE Main 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के दिन कुछ महत्वपूर्ण नियमों और दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का समय एडमिट कार्ड पर उल्लेखित है. उम्मीदवारों को इस समय का सख्ती से पालन करना होगा.
गेट बंद होने के बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद सभी उम्मीदवारों को फ्रिस्किंग प्रक्रिया से गुजरना होगा. यह प्रक्रिया परीक्षा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. JEE Main एडमिट कार्ड (A4 साइज पेपर पर प्रिंटेड, सभी पेज, और संभव हो तो रंगीन). पासपोर्ट साइज फोटो, फोटो आईडी प्रूफ लेकर केंद्र पर पहुंचें.
इन आइटम्स पर रोक
परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट्स, किताबें या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं लाने की अनुमति नहीं है. अभ्यर्थियों को अपने व्यक्तिगत सामान की देखभाल खुद करनी होगी, क्योंकि परीक्षा केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती है.
यह भी पढ़ें: बिहार बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से पहले पढ़ लें ये जरूरी दिशानिर्देश, इस दिन से शुरू हो रही परीक्षा
अयोध्या में परीक्षा केंद्र बदला गया
NTA ने 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को अयोध्या में होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र में बदलाव की सूचना दी है. पहले जिन अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, तुलसी नगर, अयोध्या में था, उन्हें अब SRS डिजिटल इंस्टीट्यूट, MIG-35 कौशलपुरी कॉलोनी, फेज-2, अयोध्या पर परीक्षा देनी होगी. अयोध्या में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और राम पथ से सरयू नदी तक के मार्ग पर यातायात बाधित होने की वजह से यह बदलाव किया गया है. एनटीए ने सभी प्रभावित अभ्यर्थियों को उनके नए परीक्षा केंद्र के बारे में सूचित कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 5वीं में पढ़ा ABCD, टपकती छत में की पढ़ाई, आज हैं IPS ऑफिसर, पढ़िए ऐसे अधिकारी की सक्सेस स्टोरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

