JEE Main Admit Card 2021: सेशन 3 एंट्रेंस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इस प्रोसेस से करें डाउनलोड
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर JEE (मेन) 2021 के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
![JEE Main Admit Card 2021: सेशन 3 एंट्रेंस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इस प्रोसेस से करें डाउनलोड JEE Main Admit Card 2021 NTA JEE Main April Session 3 Entrance Exam 2021 Admit card released on jeemain.nta.nic.in JEE Main Admit Card 2021: सेशन 3 एंट्रेंस एग्जाम 2021 के एडमिट कार्ड जारी, इस प्रोसेस से करें डाउनलोड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/40b378728e100407b417e90ef6e7f619_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) 2021 के तीसरे सेशन के लिए ई-एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना ई-एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर लॉगिन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि हॉल टिकट डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर तीन लिंक दिए गए हैं. छात्र किसी एक लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन कर सकते हैं और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के चौथे सेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई तक बढ़ा दी है.
जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
1-आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2-कार्ड डाउनलोड करने के लिए तीन लिंक उपलब्ध हैं और उम्मीदवार किसी एक को चुन सकते हैं.
3-लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
4-अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिखाई जा रही सेफ्टी पिन भरें.
5- अब सबमिट पर क्लिक करें.
6- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अब आप इसे 'डाउनलोड' बटन की मदद से डाउनलोड कर लें.
जेईई मेन 2021 के सेशन 3 और 4 का परीक्षा शेड्यूल
JEE मेन 2021 सेशन 3, 20 से 25 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा और चौथा सेशन 27 जुलाई से 2 अगस्त के लिए निर्धारित है. तीसरे सत्र में, केवल इंजीनियरिंग के उम्मीदवार ही परीक्षा देंगे, लेकिन सेशन 4 में प्लानिंग और आर्किटेक्चर के उम्मीदवार भी उपस्थित होंगे. .
जेईई मेन 2021 के पहले दो सत्र जनवरी-फरवरी में हो चुके हैं
गौरतलब है कि जेईई मेन का तीसरा और चौथा सेशन अप्रैल और मई के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन एनटीए को कोविड-19 महामारी के कारण इन सेशन को स्थगित करना पड़ा था. इस महीने की शुरुआत में दो सेशन की नई तारीखों की घोषणा की गई थी. एनटीए ने बाकी बचे दो सत्रों के लिए परीक्षा शहरों की संख्या भी बढ़ा दी है.वहीं जेईई-मेन 2021 के पहले दो सत्र फरवरी और मार्च में पहले ही पूरे हो चुके हैं. दो लंबित सत्रों के परिणाम अगस्त में घोषित होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें
NEET UG 2021: नीट 2021 के रजिस्ट्रेशन के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, यहां देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)