JEE Main Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) 2022 के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना होगा. 


जेईई में सत्र 1 के लिए परीक्षा 23 जून से लेकर 29 जून 2022 तक आयोजित की जाएगी. इस साल यह परीक्षा देशभर के 501 शहरों में और देश के बाहर 22 केद्रों पर होगी. जेईई मेन 2022 दूसरे सत्र की परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 जुलाई को होगी. 


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: जेईई मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: उसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: मांगी गई जानकारी जैसे आईडी पासवर्ड दर्ज करें.
स्टेप 4: एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर होगा.
स्टेप 5: उसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट जरूर लें.


हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी उम्मीदवार को सत्र 1 के लिए जेईई मेन एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने में कोई कठिनाई हो रही है, तो वह एक अंडरटेकिंग के साथ हेल्पलाइन नंबर- 011 – 40759000 पर संपर्क कर सकता है या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है. 


यह भी पढ़ें:


Gujarat Lineman Recruitment 2022: गुजरात में लाइनमैन के पदों पर बंपर भर्तियां निकली हैं, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 


Bihar Head Teacher Exam 2022: बिहार हेड टीचर भर्ती परीक्षा स्थगित, 40 हजार से अधिक पदों के लिए अब इस तारीख पर होगा एग्जाम 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI