NTA JEE Main Feb 2021 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़ जेईई मेन परीक्षा 2021 के पहले चरण, यानी फरवरी सेशन की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जायेगी. NTA JEE Main 2021 परीक्षा इस वर्ष 4 बार आयोजित होगी. पहला सेशन फरवरी में, इसके बाद क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा देशन मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किया जाएगा.


पहले अर्थात फरवरी सेशन के लिए NTA JEE Main 2021 का एडमिट कार्ड इसी सप्ताह में जारी किए जाएंगे. संभावना पाई जा रही है कि जेईई मेंस के एडमिट कार्ड अगले एक दो दिनों में जारी कर दिए जाएं. NTA JEE Main 2021 एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट, Jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेंस 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को अपने एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी वे इसी का उपयोग कर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे.


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे जेईई मेंस 2021 का एडमिट कार्ड


जेईई मेंस एडमिट कार्ड जारी हो जाने के बाद,  इसे डाउनलोड करने के लिए परीक्षार्थी को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in को लॉग इन करना होगा. होमपेज पर दिए गए जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन का एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद अब एक नया टैब खुलेगा. इस नए टैब पर जेईई मेंस 2021 फरवरी सेशन के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करना होगा. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. अब स्टूडेंट्स इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल लें.




आपको बतादें कि फरवरी सेशन के लिए NTA JEE Main 2021 {जेईई मेन परीक्षा 2021} का आयोजन 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है. यह परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2A के लिए हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. वहीं, पेपर 2B  केवल एक शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI