NEET JEE Main 2020: आज सुप्रीमकोर्ट (एससी) ने नीट और जेईई मेंस परीक्षा-2020 को तय शेड्यूल के मुताबिक कराने का रास्ता साफ कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए जेईई मेंस की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यहीं यह भी बता दें कि एनटीए के जारी शेड्यूल के मुताबिक जेईई मेंस परीक्षा-2020, 01 सितम्बर 2020 से लेकर 06 सितम्बर 2020 तक आयोजित होनी है. जबकि नीट की प्रवेश परीक्षा 13 सितम्बर 2020 को आयोजित होनी है. मतलब सुप्रीमकोर्ट ने नीट और जेईई मेंस परीक्षा को स्थगित करने की मांग करने वाली सभी याचिकाओं को आज ख़ारिज कर दिया.
इन याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा की बेंच ने कहा कि ‘कोरोना के कारण देश में सब-कुछ नहीं रोका जा सकता है. याचिका को ख़ारिज करते समय कोर्ट ने तीखी टिप्पड़ी करते हुए कहा कि “क्या देश में सब-कुछ रोक दिया जाए? और बच्चों के एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए? कोर्ट ने यह भी कहा है कि उसने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की उन दलीलों को रिकॉर्ड में लिया है कि जिसमें यह कहा गया है कि नीट और जेईई मेंस की परीक्षाएं पर्याप्त सावधानियों के साथ आयोजित कराई जाएंगी.”
यह था पूरा मामला:
परीक्षा को स्थगित करने के लिए याचिका- दरअसल देश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए कई छात्रों ने एनटीए की तीन जुलाई 2020 को जारी किए गए उस नोटिस को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसमें जेईई मेंस और नीट की प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित कराने सम्बन्धी शेड्यूल जारी किया गया था. इन छात्रों का कहना था कि कोरोना संक्रमण से स्थिति सामान्य होने के बाद ही इन परीक्षाओं को आयोजित किया जाना चाहिए.
तय शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा कराने के लिए भी एससी में याचिका-
सुप्रीमकोर्ट में जहां छात्रों ने एक तरफ इन परीक्षाओं को स्थगित कराने के लिए याचिका डाले हुए थे वहीँ दूसरी तरफ छात्रों के अभिभावकों के एक एसोसिएशन ‘गुजरात पैरेंट्स एसोसिएशन’ ने सुप्रीमकोर्ट में तय शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा कराने को लेकर एक याचिका दाखिल किया था. ‘गुजरात पैरेंट्स एसोसिएशन’ की तरफ से दाखिल इस याचिका में कहा गया था कि ‘इन्हीं प्रवेश परीक्षाओं से छात्रों के कैरियर की दिशा तय होती है इसलिए तय समय पर ये परीक्षाएं होनी चाहिए.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI