JEE Main Preparation 2020: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु किए गए लॉकडाउन से चिंतित, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को, भारत सरकार अब एक ऐसे माध्यम से शिक्षा प्रदान करने जा रही है जिसमें छात्रों को एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या कंप्यूटर किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इस प्लेटफार्म के माध्यम से छात्र अब टीवी के द्वारा अपने विषयों की तैयारी कर सकते हैं.


सरकार छात्रों के हित को देखते हुए यह सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रही है. इस कार्य के लिए भारत सरकार ने 25 करोड़ स्कूल छात्रों को टीवी के द्वारा कक्षाकक्ष से जोड़ दिया है. छात्र अब घर पर ही रहते हुए टीवी से फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ एवं बायोलॉजी सहित अन्य विषयों की तैयारी कर सकते हैं.


इस ऑनलाइन क्लास में आईआईटी, केन्द्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति के विषय विशेषज्ञों सहित आर्मी वेलफेयर एड्जुकेशन सोसाइटी के विषय विशेषज्ञ भी अपना योगदान प्रदान करेंगे. इन विशेषज्ञ द्वारा  छात्रों से पूछे गए प्रश्नों का भी उत्तर दिया जाएगा. टीवी पर इस ऑनलाइन क्लास को केबल और डिश वाले भी उपलब्ध कराएँगे.


मानव संसाधन विकास मंत्रालय के इस योजना की जानकारी प्रदान करते हुए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के चेयरमैन प्रो. सीबी शर्मा ने कहा कि चूँकि भारत की ज्यादातर आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है जहाँ पर एंड्राइड मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट या कंप्यूटर के माध्यम से पहुँचना संभव नहीं था. इसी चुनौती को साकार करने के लिए ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालई शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) के प्लेटफार्म पर डिजिटल क्लास चलाने का निर्णय लिया है.


छात्र निम्न टीवी चैनलों पर यह सुविधा प्राप्त कर सकते है.




  1. एयरटेल के चैनल संख्या -437 तथा 438 पर,

  2. वीडियोकॉन के चैनल संख्या -475 तथा 438 पर,

  3. टाटा स्काई के चैनल संख्या -756 पर, तथा

  4. डिश टीवी के चैनल संख्या -946, 947, 949 तथा 951 पर प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI