JEE Main Answer Key 2021: जानें कब तक जारी होगी JEE मेन सेशन 4 की आंसर-की
JEE Main Answer Key August Session 2021: आंसर-की चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को JEE मेन रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सहित अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा.
JEE Main Answer Key August Session 2021: JEE मेन सेशन 4 की आंसर-की जल्द ही जारी की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की मेन आंसर-की (JEE मेन आंसर-की) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर पब्लिश करेगी. जेईई मेन 2021 अगस्त सेशन के सभी सत्रों की आंसर-की चेक करने के लिए छात्रों को JEE मेन रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड सहित अपनी क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करना होगा.
JEE मेन आंसर की अगस्त 2021 की मदद से, 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच निर्धारित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के चौथे सेशन में शामिल होने वाले छात्र अपने रिस्पॉन्स को मैच कर सकेंगे. सही आंसर के लिए चार मार्क्स दिए जाएंगे जबकि निगेटिव मार्किंग के तहत गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा. हालांकि, न्यूमरिक वैल्यूज वाले आंसर के लिए, कोई निगेटिव मार्किंग नही की जाएगी.
JEE मेन आंसर-की 2021 कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- डेजिग्नेटेड JEE मेन आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.
- यदि जरूरी हो तो लॉगिन क्रेडेंशियल डालें
- सबमिट पर क्लिक करें और JEE मेन आंसर-की व्यू करें.
- इसके बाद आंसर-की डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवार आंसर-की पर ऑब्जेक्शन भी उठा सकेंगे.
JEE मेन के उम्मीदवारों को उनके बेस्ट स्कोर के आधार पर ऑल इंडिया रैंक दी जाएगी. अगर उम्मीदवारों को लगता है कि JEE मेन उत्तर कुंजी में कुछ त्रुटियां हैं तो टेस्टिंग एजेंसी JEE मेन 2021 के उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन उठाने और आंसर-की को चैलेंज करने की भी अनुमति देगी. जेईई मेन की फाइनल आंसर की चैलेंजेस पर विचार करने के बाद जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
NEET PG 2021: नीट पीजी 2021 के एडमिट कार्ड आज किए जाएंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)