JEE Main Answer Key 2024 Out: सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में से एक जेईई-मेन के दूसरे अटेम्प्ट के प्रश्न पत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिए गए हैं. जेईई-मेन अप्रैल बीई व बीटेक में दाखिले के लिए 4 से 9 अप्रैल के बीच प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी. इस एग्जाम में 12 लाख 57 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से विद्यार्थियों के प्रश्न पत्र व रिकॉर्डेड रिस्पांस के साथ जेईई मेन अप्रैल के सभी प्रश्न पत्रों की प्रोविजनल आंसर की भी जारी कर दी है. इस परीक्षा के नतीजे 25 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. जबकि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए उम्मीदवार 27 अप्रैल से अप्लाई कर सकेंगे.

 

अभ्यर्थी 14 अप्रैल 2024 रात 11 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. वे सभी उम्मीदवार जो प्रोविजनल उत्तर कुंजी के लिए चुनौतियां ऑनलाइन प्रस्तुत करना चाहते हैं, उन्हें 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. छात्र शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं. यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है. छात्र एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकते हैं. साथ ही चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी किया जा सकता है. इस प्रक्रिया के बाद छात्र को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा.  छात्र जेईई मेन वेबसाइट पर दिए विकल्प पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, एवं जन्म दिनांक भरकर अपना प्रश्न पत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं.  

किस तरह करें डाउनलोड



  • स्टेप 1: सबसे पहले छात्र एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद विद्यार्थी होमपेज पर लॉगिन करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार स्क्रीन पर उत्तर कुंजी आ जाएगी.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आंसर की चेक कर लें.

  • स्टेप 5: फिर छात्र पेज को डाउनलोड करें.

  • स्टेप 6: अंत में छात्र आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.




 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI