JEE Main Answer Key: जेईई मेन मार्च सेशन की ‘आंसर की’ इस दिन तक हो सकती है जारी, 6.1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हैं रजिस्टर्ड
JEE Main Answer Key March 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी किये जाने वाले जेईई मेन मार्च सेशन 2021 की ऑफिशियल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जायेगी.
JEE Main Answer Key March 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {NTA} द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 {JEE Main 2021} मार्च सेशन की परीक्षा के पहले दिन की दोनों पालियों की परीक्षा खत्म हो गई है. दूसरे दिन की परीक्षा प्रारंभ हो गई है. ऐसे में कुछ कोचिंग संस्थानों द्वारा पहले दिन की जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की आंसर की जारी कर दी है. हालांकि यह अनऑफिशियल आंसर की है. जेईई मेन 2021 मार्च सेशन के लिए एनटीए द्वारा की जारी की जाने वाली ऑफिशियल आंसर की के लिए स्टूडेंट्स को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होकर 18 मार्च को दोनों पालियों में आयोजित होने के बाद खत्म होगी. उसके बाद ही एनटीए द्वारा प्रोविजनल आंसर की जारी की जायेगी.
इस दिन जारी हो सकती है, जेईई मेन 2021 मार्च सेशन आंसर की {ऑफिशियल}
यदि जेईई मेन परीक्षा 2021 फरवरी सेशन की उत्तर कुंजी जारी होने के पैटर्न को देखें तो यह स्पष्ट है कि एनटीए ने परीक्षा खत्म होने के तीसरे दिन फरवरी सेशन की प्रोविजनल आंसर की जारी दी थी. अर्थात जेईई मेन परीक्षा 2021 फरवरी सेशन की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक आयोजित की गयी थी और इसकी प्रोविजनल आंसर की 1 मार्च 2021 को जारी की गई. इसके बाद फाइनल आंसर की 7 मार्च 2021 को तथा रिजल्ट 8 मार्च को जारी किया गया था.
ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि यदि एनटीए ने फरवरी सेशन के पैटर्न को लागू किया तो जेईई मेन परीक्षा 2021 मार्च सेशन की प्रोविजनल आंसर की 21 मार्च को जारी की सकती है. एनटीए द्वारा जेईई मेन मार्च 2021 ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.nic.in पर जारी किये जाएंगे.
जेईई मेन 2021 परीक्षा आंसर की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर चेक कर सकेंगें.
विदित है कि जेईई मेन 2021 मार्च सेशन की परीक्षा 792 परीक्षा केंद्रों पर 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित की जा रही है. इसके लिए 6,19,638 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI