नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने चौथे सेशन के दौरान आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2021 के BArch और BPlanning पेपर की आंसर-की जारी कर दी है. आंसर-की प्रोविजनल है और छात्र इस पर अगर कोई ऑब्जेक्शन है तो उठा सकते हैंजिसके बाद फाइनल वर्जन और रिजल्ट पब्लिश किए जाएंगे. BArch और BPlanning पेपर के लिए JEE मेन 2021 सेशन 4 को 2 सितंबर को आयोजित किया गया था.

प्रोसेसिंग फीस के बिना आंसर-की को चैलेंज नहीं किया जा सकता
JEE मेन आंसर-की डाउनलोड करने के लिएउम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा. NTA ने कहा है कि जो उम्मीदवार JEE मेन पेपर 2 की आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैंवे प्रति प्रश्न 200 रुपये का शुल्क देकर इसे चैलेंज कर सकते हैं. शुल्क नॉन रिफंडेबल है. NTA ने कहा है कि, “ प्रोसेसिंग फीस का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / पेटीएम के माध्यम से 29 सितंबर 2021 (रात 11:50 बजे तक) तक किया जा सकता है. प्रोसेसिंग फीस के बिना किसी भी चैलेंज पर विचार नहीं किया जाएगा. वहीं चुनौतियों को किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा.

ऑब्जेक्शन सही मिलने पर आंसर-की को रिवाइज किया जाएगा
एनटीए का सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स का पैनल छात्रों द्वारा किए गए चैलेंज को वेरिफाई करेगा. यदि ऑब्जेक्शन सही पाया जाता हैतो आंसर-की को रिवाइज किया जाएगाजिसके आधार पर फाइनल वर्जन तैयार किया जाएगा और परिणाम घोषित किया जाएगा. एनटीए ने कहा है कि, "किसी भी इंडीविजुअल उम्मीदवार को उसकी चुनौती की स्वीकृति/अस्वीकृति के बारे में सूचित नहीं किया जाएगा. चैलेंज के बाद एक्सपर्ट्स द्वारा फाइनल करने वाली की अंतिम होगी. वहीं 29 सितंबर 2021 (रात 11:00 बजे तक) के बाद कोई चैलेंज स्वीकार नहीं किया जाएगा. ”
फाइनल आंसर-की के बादछात्र jeemain.nta.nic.in पर BArch, BPlanning पेपर के लिए JEE मेन 2021 सेशन 4 के परिणाम की उम्मीद कर सकते हैंइस सालइंजीनियरिंग उम्मीदवारों के लिए चार बार और BArch और BPlanning उम्मीदवारों के लिए दो बार प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी.
 
 ये भी पढ़ें


GATE 2022: गेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन 30 सितंबर तक बढ़ी, चेक करें लेटेस्ट अपडेट


UPSC Civil Services Result 2020: सिविल सेवा परिणाम 2020 के मार्क्स जारी, यहां चेक करें टॉपर्स के स्कोर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI