नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 8 जुलाई  2021 को यानी आज JEE मेन परीक्षा 2021 सेशन 3 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन नहीं किया है वे NTA JEE की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आज ही ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें.  शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 8 जुलाई रात 11.50 बजे तक है.


परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी


नोटिस के अनुसार  परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई 2021 तक आयोजित की जाएगी.  एडमिट कार्ड से संबंधित घोषणा एजेंसी द्वारा बाद में की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्रैल / मई सेशन के लिए आवेदन किया है  वे अप्रैल सेशन के लिए 6 जुलाई से 8 जुलाई  2021 की अवधि के दौरान (स्थगित) और  9 से 12 जुलाई 2021 की अवधि के दौरान मई सेशन के लिए अपने डिटेल्स (सेशन,कैटेगिरी, सब्जेक्ट  आदि) को रिवाइज्ड कर सकते हैं.


JEE मेन एग्जाम 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


वे उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे इन आसान स्टेप्स को फॉलो  करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


1-सबसे पहले JEE मेन की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.


2- होम पेज पर उपलब्ध JEE मेन परीक्षा 2021 लिंक पर क्लिक करें.


3-एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन या लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी


4- आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.


5- आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद कंफर्मेशन के लिए पेज डाउनलोड कर लें.


6-आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.


उम्मीदवार ध्यान दें कि सीमित समय के कारण एजेंसी करेक्शन विंडो नहीं खोलेगी और इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय बेहद सावधान रहना होगा.


ये भी पढ़ें


DSSB Recruitment 2021: टीजीटी कंप्यूटर साइंस, असिस्टेंट सहित कई पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां करें चेक


UPSC CMS Recruitment 2021: यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज के 838 पदों पर निकाली भर्तियां, यहां जानें डिटेल


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI