JEE Main 2021 Result Released: फरवरी सेशन 2021 का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
जेईई मेन (फरवरी सेशन) की परीक्षा 23 और 26 फरवरी 2021 को आयोजित कराई गई थी. इस बार ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं होगी क्योंकि इस बार जेईई मेन की परीक्षा कई चरणों में होगी.
JEE Main 2021 February Exam Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम {जेईई मेन-2021} फरवरी 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Jeemain.nta.nic.in पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है.
जेईई मेन (फरवरी सेशन) की परीक्षा 23 और 26 फरवरी 2021 को आयोजित कराई गई थी. इस बार ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं होगी क्योंकि इस बार जेईई मेन की परीक्षा कई चरणों में होगी. जब मई में सभी चरणों की परीक्षाओं का रिजल्ट आ जाएगा, तब ऑल इंडिया रैंक जारी कर दी जाएगी. कोरोना महामारी के कारण इस बार जेईई की परीक्षा कई चरणों में आयोजित कराई जाएगी.
Dear students, #JEE(Main) February session 2021 results are out. @DG_NTA For more details, see below : pic.twitter.com/iT39f1EcJk
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) March 8, 2021
JEE Main 2021 रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
- स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल भरें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाएगा.
1 मार्च को जारी की गई थी आंसर-की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2021 परीक्षा की आंसर-की 1 मार्च 2021 को जारी की थी. एनटीए ने आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 3 मार्च निर्धारित की थी. जेईई मेन 2021 फरवरी सेशन में 6.05 लाख छात्र विभिन्न केंद्रों पर शामिल हुए थे. इस बार जेईई मेन परीक्षा के लिए कुल 22 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. फरवरी सेशन के अलावा मार्च, अप्रैल और मई में विभिन्न छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI