तमाम विरोध के बावजूद कोरोना वायरस के कहर के बीच देशभर में आज से JEE Main का एग्जाम होने जा रहा है. JEE Main का एग्जाम 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलेगा. JEE Main के एग्जाम को सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 के बीच दो शिफ्ट में लिया जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी जेईई के एग्जान के आधा दर्जन सेंटर बनाए गए हैं. सरकार की तरफ से बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कई बड़े दावे किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बच्चों के लिए कुछ सख्त गाइडलाइन्स भी जारी की गई हैं जिनका पालन नहीं करने पर उन्हें डिसक्वालीफाई तक किया जा सकता है.


इन बातों का पालन करना है जरूरी




  • एक जगह पर कम ही स्टूडेंट्स इकट्ठा हों इसके लिए एग्जाम में ज्यादा स्लॉट बनाए गए हैं और 100 ही स्टूडेंट्स को एक बार में बुलाया जाएगा.

  • एग्जाम सेंटर पर बच्चों को बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी. एग्जाम सेंटर पर एग्जाम देने पहुंचने वाले बच्चों को थ्री लेयर मास्क भी दिए जाएंगे.

  • सेंटर में एंट्री के वक्त अगर किसी बच्चे का तापमान ज्यादा होता है तो उसे अलग से आइसोलेशन रूम में रखा जाएगा और वहीं एग्जाम दिलवाया जाएगा.

  • बच्चों के लिए एडमिट कार्ड के साथ कोरोना से संबंधित जानकारी वाला फॉर्म घर से ही भरकर सेंटर पर लाना जरूरी है.

  • एग्जाम सेंटर पर एग्जाम की शुरुआत से पहले और बाद में बच्चों के लिए हाथ सैनिटाइज करना बेहद जरूरी है.

  • एग्जाम खत्म होने के बाद बच्चों को एडमिट कार्ड और रफ सीट सेंटर पर बनाए गए बॉक्स में डालनी होगी. अगर कोई बच्चा ऐसा नहीं करता है तो उसे डिसक्वालिफाई तक किया जा सकता है.


दो बार टाला गया एग्जाम


आमतौर पर जईई की एग्जाम मई में होता है, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे पहले जुलाई तक टाल दिया गया था. जुलाई में भी हालात नहीं सुधरने की वजह से एग्जाम को एक बार फिर से टालना पड़ा. लेकिन अब गंभीर हालात के बावजूद 1 से 6 सितंबर के बीच JEE Main का एग्जाम लिया जा रहा है.


कोरोना वायरस और तमाम विरोध के बीच आज से होगी JEE मेन की परीक्षा

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI