नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभी तक NEET एप्लिकेशन फॉर्म जारी नहीं किया है और ना ही JEE मेन के लंबित अप्रैल और मई सेशन की तारीखों की घोषण की है. वहीं JEE Main और NEET एप्लिकेशन फॉर्म को लेकर अनिश्चित स्टूडेंट्स काफी परेशान हैं और एग्जाम शेड्यूल पर फैसले का इंतजार कर रहे हैं. कई छात्रों ने अपनी चिंता को ट्विटर पर भी शेयर किया है. गौरतलब है कि जहां कई छात्र चाहते हैं कि JEE मेन और NEET कैंसल कर दी जाए तो कई अन्य चाहते हैं कि प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए.


गौरतलब है कि नेशनल एलिजिलिबिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) अंडर ग्रेजुएट मेडिकल टेस्ट में एडमिशन के लिए एकमात्र परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है तो वहीं ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE)  अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है


JEE मेन के दो सेशन  किए जा चुके हैं आयोजित


बता दें कि एनटीए, एडमिनिस्ट्रेशन बॉडी पहले ही इस साल जेईई मेन के दो सेशन आयोजित कर चुका है. पहला सेशन फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था. वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा होने के चलते अप्रैल और मई सेशन को स्थगित कर दिया गया था.


NEET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट की गई है एक्टिव


वहीं NTA ने NEET 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in को एक्टिव कर दिया है. एनटीए की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया है कि एनईईटी एप्लिकेशन फॉर्म 2021 इंफोर्मेशन ब्रोशर के साथ जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. बता दें कि NEET 2021 का आयोजन 1 अगस्त को होना है.


छात्र सोशल मीडिया पर शेयर रहे हैं परेशानी


वहीं इन परीक्षाओं पर कोई फैसला न होने से छात्र चिंतित हैं और सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी शेयर कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया पोस्ट में एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा है "सर... प्लीज JEE मेन और NEET के बारे में भी कोई फैसला करें. और SIR…plz इन प्रवेश परीक्षाओं को कैंसल न करें.  



वहीं एक छात्र ने स्थगित करने का अनुरोध करते हुए लिखा है, “ कम से कम एक फैसला ले लिजिए, हमें इस तरह से लटका कर मत रखिए, हम काफी चिंता में हैं.”



ये भी पढ़ें


बैंक में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक में 149 पदों पर निकली भर्ती


Asia यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में जामिया मिलिया इस्लामिया को मिला 180वां स्थान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI