NEET, JEE Main 2021 Syllabus Change: JEE Main व NEET 2021 सिलेबस में बदलाव संभव, NTA को शिक्षा मंत्रालय ने दी ये गाइडलाइंस-पढ़ें डिटेल्स
JEE Main & NEET 2021: वर्ष 2021 के लिए JEE Main और NEET 2021 के सिलेबस में हो सकता है बदलाव, शिक्षा मंत्रालय का NTA को मिला ये निर्देश, पढ़ें डिटेल्स.
JEE Main & NEET 2021 Syllabus: साल 2021 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी jee main और neet 2021 की परीक्षा के सिलेबस में बदलाव कर सकता है. यह बदला हुआ पाठ्यक्रम अगले कुछ दिनों में जारी किया जा सकता है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एनटीए को इस साल होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नये पाठ्यक्रम जारी करने के लिए कहा है.
विदित है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी {एनटीए} हर साल JEE Main, NEET {UG}, CMAT, GPAT, UGC NET जैसी कई परीक्षाएं आयोजित करता है. पिछले कुछ दिन पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीनियर ऑफिसर्स के साथ उच्च स्तरीय बैठक में कई फैसले लिये . इस बैठक में यह तय किया गया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश के स्कूली बोर्डों से जुड़े ताजा हालात को देखते हुए वह प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम जारी करे.
अधिकारी ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को यह निर्देश दिया गया है कि वह सभी छात्रवृत्तियों, फेलोशिप आदि का समय पर दिया जाना सुनिश्चित करें और इस संबंध में एक हेल्पलाइन शुरू कर स्टूडेंट्स की सभी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करे.
विदित हो कि एनटीए ने पिछले महीने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओँ के अलावा 9 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में JEE Main की परीक्षा कराने का ऐलान किया है. हालांकि आईआईटी ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि वह भी JEE Main एडवांस की परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में करवाएगा.
इस बार फरवरी में करवाई जा सकती है JEE Main 2021 मुख्य परीक्षा
देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाली जेईई मेंस जनवरी में न होकर फरवरी में करवाई जा सकती है. अधिकारियों ने यह बात कुछ दिन पहले कही थी. कोविड -19 के बढ़ते मामलों और अभी तक चल रही एडमिशन प्रक्रिया के चलते यह फैसला लिया गया. इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अभी भी चल रही है. इस लिए इस बार जेईई मेंस की परीक्षा फरवरी में करवाने की चर्चा चल रही है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI