JEE Main Paper 2 Results 2020 To Be Declared Soon: ताजा जानकारी के अनुसार इस साल की जेईई मेन परीक्षा पेपर टू 2020 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द हीघोषित किया जाएगा. इस पेपर के माध्यम से कैंडिडेट्स को बी.आर्क/बी.प्लान कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में बैठे हों, वे घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह रिजल्ट स्कोरकार्ड के रूप में उपलब्ध होगा जिसमें कैंडिडेट्स के सभी डिटेल्स जैसे कुल प्राप्त अंक, हर विषय का पर्सेनटाइनल, कुल पर्सेनटाइल आदि दिया होगा. जेईई मेन पेपर टू का रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक में अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. जेईई मेन पेपर टू 2020 इस साल 01 सितंबर को देशभर के 489 विभिन्न सेंटर्स में और 224 शहरों में आयोजित कराया गया था. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट इस वेबसाइट पर जा सकते हैं  - jeemain.nta.nic.in. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी भी इस वेबसाइट पर पायी जा सकती है.


ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट्स –




  • जेईई मेन पेपर टू का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो JEE Main Paper 2 Result Link.

  • अब यहां अपने डिटेल्स जैसे डेट ऑफ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर आदि डालें.

  • इसके बाद डिटेल्स वैरीफाई करके सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही जेईई मेन परीक्षा पेपर 2 का रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

  • रिजल्ट में विभिन्न जानकारियां जैसे कैंडिडेट का नाम और रोल नंबर, परीक्षा का नाम, जिन विषयों में परीक्षा दी है उनका नाम, हर विषय में प्राप्त अंक, पर्सेनटाइनल आदि दिया होगा.


NATA सेकेंड टेस्ट 2020 का रिजल्ट आज हो सकता है घोषित, nata.in से करें चेक

ICSI CSEET 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित, icsi.edu से करें चेक

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI